राजनगर के टीटीडीह पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर पुर में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में 6 नवंबर से ओड़िया ओपेरा(जात्रा दरवार) का शुभारंभ हो गया जो आगामी 9 नवंबर तक चलेगा। जिसका विधिवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया लक्ष्मी बिरुली के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के JMM प्रखंड उपाध्यक्ष राजनगर चतर्भुज प्रधान, JMM करमट नेता पंकज कुमार ज्योतिष तथा गोपीनाथपुर के ग्राम प्रधान रत्नाकर साहू,सुमन साहू, मनोज कुमार राऊत, राजाराम महतो,मुकेश कुमार महतो,मनोज साहू,श्रीकांत साहू,सुभाष चंद्र महतो,पुरुषोत्तम महतो,प्रदीप प्रधान,कपिल विशेई,आलेख साहू दिनेश प्रधान, समेत पंचायत क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित हुए।