Jharkhand Pratidin
Other

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जमशेदपुर में आयोजित होगा “साइक्लोथाॅन 3”- मारवाड़ी युवा मंच

एकता और उत्साह के अभूतपूर्व प्रदर्शन में, मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी सुरभि शाखा, टाटानगर अचीवर्स शाखा और जमशेदपुर शाखा एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करने के लिए एक साथ आए। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 27 अगस्त, 2023, रविवार को आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित “साइक्लोथॉन 3.0” के पोस्टर की आधिकारिक रिलीज को चिह्नित किया गया। साइकिल रैली सर दोराबजी टाटा पार्क (मोदी पार्क) से रवाना होगी। जो चीज़ इस आयोजन को अलग करती है वह इसका पैमाना और दायरा है। साइक्लोथॉन 3.0 केवल एक स्थानीय मामला नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आयोजन है, जिसमें पूरे भारत में मारवाड़ी युवा मंच की 800 से अधिक शाखाओं की भागीदारी है। इस एक ही दिन में 150,000 से अधिक प्रतिभागियों के इस आंदोलन में शामिल होने की उम्मीद है, जो साइकिलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देगा। उपरोक्त तीन शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री अरुण गुप्ता, प्रान्त अध्यक्ष सहित सम्मानित अतिथि उपस्थित थे; सुगम सरायवाला जी, प्रान्त कोषाध्यक्ष; एवं मनीषा संघी जी, प्रान्त संयोजक। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी, जिससे एक स्वस्थ और जीवंत समुदाय को बढ़ावा देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष निशा सिंघल; टाटानगर अचीवर्स शाखा के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता; और जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष दिनकृत अग्रवाल ने इस प्रयास में मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त मोर्चे का प्रदर्शन किया। टाटानगर अचीवर्स शाखा के सचिव अंशुल रिंगासिया और प्रकाश बजाज, विजय सोनी और ज्योति अग्रवाल सहित प्रमुख कार्यकारी सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अनावरण समारोह ने राष्ट्रव्यापी आयोजन के अग्रदूत के रूप में काम किया, मीडिया और जनता के बीच समर्थन बढ़ाया और चर्चा पैदा की। साइक्लोथॉन 3.0 अभूतपूर्व परिमाण की एक इतिहास रचने का वादा करता है, जो स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण प्रबंधन के आदशों को बढ़ावा देता है, साथ ही समुदाय और सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा देता

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA गम्हरिया में बजबजाती नालियों के कचड़े के ऊपर से निकलेगी हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा, पंचायत प्रतिनिधि युद्ध स्तर पर सफाई कराने में है परेशान, नगर निगम ने सफाई का काम रोका, मौके से सफाई कर्मी कूड़े को बीच सड़क पर छोड़ कर लौटे

jharkhandpratidin

सरायकेला जिले में सरहुल पर्व में भी कई विद्यालय खुले रहे

jharkhandpratidin

GAMHARIA : होली और शबे बारात को लेकर गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित;जूटे तमाम राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!