Jharkhand Pratidin
अपराधजिलाटॉप ख़बरसमाचारसरायकेला

GAMHARIA ट्रैफिक चेकिंग के दौरान दिखाएं मानवता – सरायकेला एसपी

सरायकेला एसपी ने यातायात थाना प्रभारी को नए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वाहन चेकिंग के दरमियान अननेसेसरी चालान नही काटनेकारी के निर्देश दिए हैं। जानकारी देते हुए बताया गया है की सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस का लक्ष्य सिर्फ वाहन चालकों से टैक्स वसूलना नहीं बल्कि यातायात के नियमों का पालन करवाना भी है जिस क्रम में सरायकेला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश सिंह के साथ एक वार्ता कर उन्हें सॉफ्ट पुलिसिंग एवं चेकिंग के दौरान नरमी बरतने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें थाना प्रभारी महोदय को सॉफ्ट पुलिसिंग के साथ फाइन काटने को कहा गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कर्मीयों से कहा है कि वाहन पर अगर बुजुर्ग, बच्चे , महिला, हो तो मानवता दिखाना है अननेसेसरी किसी भी व्यक्ति को लंबे समय तक रोक कर नही रखना है। अगर पहली बार यातायात के नियमों का उल्लंघन किया गया है तो जरूरतमंद को मानवता दिखाते हुए छोटा फाइन काटना है और उन्हें समझाते हुए छोड़ देना है ।आदित्यपुर टोल एवं आकाशवाणी चौक के पास अगर कोई दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है तो उसे पुछये कि हेलमेट है या नही अगर नही है तो बगल में हेलमेट दुकान से उसे पहले हेलमेट खरीद वाए | और उस व्यक्ति का फोटो खिचे और ग्रुप में फोटो डालें । इस मानवता के साथ फाइन काटना है और डियुटी करना है ।

एसपी से मिले निर्देश के बाद आकाशवाणी चौक का दृश्य
Advertisement

Related posts

SERAIKELA शक्ति सेनापति प्रकरण : मामले में आया नया मोड़; बिना रिमांड के हो रही है सेनापति के बेल की सुनवाई

jharkhandpratidin

हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत: शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहा था, सैंथल रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा

cradmin

Gamharia : खलियान में अचानक लगी आग हजारों रुपए का जला पुआल ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया प्रयास

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!