सरायकेला व्यवहार न्यायालय के द्वारा झालसा के निदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से गम्हारिया प्रखंड अंतर्गत मधुपुर और हडदला ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें उपस्तिथ सभी ग्रामीणों को कानुन के बारे में जानकारी दिया गया ,एवं विधिक सेवा प्राधिकार की निशुल्क कार्य प्रक्रिया की जानकारी देकर पीड़ित एवं वंचित ग्रामीण चाहे आपसी विवाद, घरेलु हिंसा चाहे जमीन विवाद से पीड़ित हो वे लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के प्रखंड पीएलवी से संपर्क कर अपने समस्या का समाधान आपसी समझौता से निशुल्क कर सकते है |और साथ में सरकारी योजना से वंचित ग्रामीणों को लाभ लेने की अपील की |इस कार्यक्रम में पीएलवी सत्यनारायण महतो और संजीव कुमार महतो उपस्थित रहे|।