Jharkhand Pratidin
जिलाटॉप ख़बरबड़ी ख़बरब्रेकिंग न्यूज़समाचारसरायकेला

SERAIKELA जिला ट्रैफिक पुलिस विभाग ने 1 दिन में वसूले रिकॉर्ड 85,600 रुपए, जिला ट्रैफिक प्रभारी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए सरायकेला जिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर में वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद बहुत ही कड़ाई से ट्रैफिक के नियमों का पालन करवाया जा रहा है। जहां आज 17 मई को 1 दिन में ट्रैफिक विभाग को 74200 रूपए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों से दंडात्मक शुल्क के रूप में वसूले गए हैं।

सघन जांच करती ट्रैफिक पुलिस

जिसमें बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले, दुपहिया वाहन पर तीन लोगों की सवारी करने वाले, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले, रैश ड्राइविंग करने वाले एवं नो पार्किंग में पार्किंग करने वालों से वसूला गया है। वहीं लोगों को अपील की जाती है कि सभी ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं और अब इस जिले में भी नो पार्किंग पर गाड़ी पार्किंग करने पर दंडात्मक शुल्क वसूला जा रहा है अतः लोगों से पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी पार्क करने की अपील की जाती है। वहीं सरायकेला एसपी द्वारा निर्देशित मालवाहक वाहन पिकअप वैन जिन पर यात्रियों की सवारी करवाई जा रही है,पर एवं औटो पर क्षमता से अधिक सवारी कराए जाने वालों से आज सरायकेला अस्पताल मोड़ एवं गम्हरिया थाना मोड में 57 लोगों से कुल ₹11400 का फाइन वसूला गया है एवं लोगों से अपील की गई है कि अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुए सवारी गाड़ियों पर ही यात्रा करें ना कि मालवाहक वाहनों पर, क्षमता से अधिक यात्रियों को टेंपो में ना बैठाएं एवं किसी भी सूरत में पिकअप वैन के छत पर यात्रा ना करें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

BREAKING गम्हरिया के गंजिया बैराज की नदी में मिली एक अज्ञात लाश; गम्हरिया थाना पहुंची मौके पर

jharkhandpratidin

SARAIKELA सरायकेला डीटीओ ने यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाया विशेष सघन जांच अभियान, ₹24000 का कटा चालान, एक ट्रक हुआ जब्त

jharkhandpratidin

Adityapur : गुरु बिन ज्ञान कहां से लाऊं गुरु से बड़ा न कोई जो गुरुवर की लाज बचाई सच्चा शिष्य वही: नीतू शर्मा

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!