जमशेदपुर कोर्ट में AD-HOC कमेटी द्वारा चलाए जा रहे बार एसोसिएशन को आज DISSOLVE कर दिया गया है; जानकारी देते हुए AD-HOC कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आज सुबह के 9:00 बजे जमशेदपुर कोर्ट के तमाम वकीलों ने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन करते हुए AD-HOC कमेटी के निर्णय को नहीं मानने का फैसला लिया है। जिससे कमेटी सुचारू रूप से नहीं चलाई जा सकेगी जिसे देखते हुए AD-HOC जिला बार एसोसिएशन कमेटी को समाप्त कर दिया गया है एवं इसके लिए एक-एक सूचना पत्र स्टेट बार काउंसिल के सचिव अधिवक्ता श्री राजेश पांडे एवं जमशेदपुर के प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश को जारी कर दी गई है।
Advertisement