Jharkhand Pratidin
गम्हरियाटॉप ख़बरबड़ी ख़बरब्रेकिंग न्यूज़समाचारसरायकेला

ADITYAPUR आदित्यपुर में ट्रैफिक पुलिस ने बचाई बीच सड़क पर औंधे मुंह गिरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान, देखें VIDEO

 

 

Advertisement

 

दोपहर करीब 12:30 बजे आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर चौराहे के पास तेज गति से बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी से आते हुए अचानक एक स्कूटी सवार बीच सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ा। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पूरी फुर्ती के साथ घटनास्थल पर लपके।

घायल को सहारा देकर बूथ तक लाते हैं ट्रैफिक पुलिस के जवान

ट्रैफिक जवानों ने सीटी बजा कर दोनों तरफ की गाड़ियों को तुरंत रोकने का इशारा किया जिससे ठीक पीछे से आ रही 16 चक्के के ट्रक को इशारे पर रुकना पड़ा, जिससे नीचे गिरा व्यक्ति बाल- बाल बच गया, तुरंत जवानों ने घायल को उठाया और सहारा देकर बूथ तक ले आए और यातायात को पुनः सुचारू कर दिया। जिसके बाद स्कूटी सवार को कुर्सी पर बैठा कर ठंडे पानी से चेहरा धुलवाया गया एवं प्राथमिक इलाज देकर थोड़ी देर आराम करने की सलाह देते ट्रैफिक के जवान देखे गए‌। स्कूटी सवार ने अपना नाम सत्येंद्र कुमार बताया जो चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वहीं ट्रैफिक के जवानों ने उन्हें हिदायत दी कि अचानक ब्रेक लगाना बहुत ही गलत है, पुलिस अपना कार्य कर रही है।

Advertisement
बूथ पर प्राथमिक इलाज देते ट्रैफिक पुलिस के जवान

अगर आपकी एक गलती से हादसा बड़ा हो जाता तो आपके परिजनों के साथ अन्य लोगों को भी परेशानी होती। वही ट्रैफिक के जवानों ने आम लोगों से अपील की है कि हेलमेट जरूर पहने,हेलमेट पहनने की वजह से आज एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से चोटिल होने से बच गया एवं वाहन धीरे और यातायात के नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं।

Advertisement

Related posts

केलूपॉश मकान दीवार तोड़ सोती महिला पर चढ़ी जीप: खाट पर सो रही वृद्धा गंभीर, पुलिस कर्मचारी के नाम है वाहन, थाने के स्टाफ से धक्का-मुक्की

cradmin

JAMSHEDPUR जमशेदपुर पुलिस को मनीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के द्वारा मिला दो कंप्यूटर और एक प्रिंटर का सहयोग

jharkhandpratidin

BUNDU आजसू के साथियों का रास्ता रोककर हेमंत सोरेन ने अपनी राजनीति के सारे रास्ते बंद कर लिए हैं-बग्गा। देखें VIDEO

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!