दोपहर करीब 12:30 बजे आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर चौराहे के पास तेज गति से बैटरी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी से आते हुए अचानक एक स्कूटी सवार बीच सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ा। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पूरी फुर्ती के साथ घटनास्थल पर लपके।

ट्रैफिक जवानों ने सीटी बजा कर दोनों तरफ की गाड़ियों को तुरंत रोकने का इशारा किया जिससे ठीक पीछे से आ रही 16 चक्के के ट्रक को इशारे पर रुकना पड़ा, जिससे नीचे गिरा व्यक्ति बाल- बाल बच गया, तुरंत जवानों ने घायल को उठाया और सहारा देकर बूथ तक ले आए और यातायात को पुनः सुचारू कर दिया। जिसके बाद स्कूटी सवार को कुर्सी पर बैठा कर ठंडे पानी से चेहरा धुलवाया गया एवं प्राथमिक इलाज देकर थोड़ी देर आराम करने की सलाह देते ट्रैफिक के जवान देखे गए। स्कूटी सवार ने अपना नाम सत्येंद्र कुमार बताया जो चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वहीं ट्रैफिक के जवानों ने उन्हें हिदायत दी कि अचानक ब्रेक लगाना बहुत ही गलत है, पुलिस अपना कार्य कर रही है।

अगर आपकी एक गलती से हादसा बड़ा हो जाता तो आपके परिजनों के साथ अन्य लोगों को भी परेशानी होती। वही ट्रैफिक के जवानों ने आम लोगों से अपील की है कि हेलमेट जरूर पहने,हेलमेट पहनने की वजह से आज एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से चोटिल होने से बच गया एवं वाहन धीरे और यातायात के नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं।