Jharkhand Pratidin
टॉप ख़बरबड़ी ख़बरसमाचारसरायकेला

ADITYAPUR आदित्यपुर में वाशिंग मशीन फटने से फ्लैट में लगी आग सोसाइटी में मची अफरा-तफरी बाल-बाल बचे लोग

आग बुझाने के बाद फ्लैट वालों की भीड़

 

 

कुछ दिनों पहले ही पूरे झारखंड में अग्निशमन की जांच हर सोसाइटी और फ्लैट में की गई थी उसके बावजूद हुई इतनी बड़ी चूक

Advertisement

झारखंड के सरायकेला जिले के साईं अचल सोसायटी के फ्लैट संख्या ए-102 में आज सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा होने लगी। जानकारी मिली की एक फ्लैट में वाशिंग मशीन फटने से आग लग गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां से बच्चों और लोगों के चीखने की आवाज साफ सुनाई देने लगी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई वहीं काफी मशक्कत के बाद पूरे सोसाइटी की बिजली काटी गई। काफी देर तक प्रयास करने के बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।

पूरे झारखंड में एक साथ कराया गया था हर सोसाइटी में अग्निशमन की व्यवस्था का सर्वे

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूरे झारखंड में एक साथ सभी फ्लैटों और सोसाइटी एवं कमर्शियल भवनों जैसे होटल मॉल वगैरह में अग्निशमन की व्यवस्था की जांच की गई थी, लेकिन सरायकेला जिले के प्रशासन की व्यवस्था पर यह हादसा पूरी तरह से सवालिया निशान खड़ा करता हुआ देखा जा रहा है। जहां मुख्य मार्ग से बिल्कुल सटे हुए इस सोसाइटी की जांच आखिर किस स्तर पर हुई, क्योंकि जिस बिल्डिंग में या हादसा हुआ वहां अभी तक अग्निशमन की व्यवस्था नहीं है। इस सोसाइटी में लगभग 3000 लोग रहते हैं, जिसमें बुजुर्ग से लेकर जन्मजात बच्चे भी हैं उनकी जिंदगी और मौत की जिम्मेदारी किन के हाथों में है। फिलहाल आग पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन यह पहला मामला प्रकाश में आया है ऐसे कई मामले हैं जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए जानकारी देते हुए फ्लैट के ओनर ने बताया बाथरूम गए थे और वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए डाले थे लेकिन सही से बिजली की व्यवस्था फ्लैट में नहीं होने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी है भगवान का शुक्र है कि वह बैचलर थे अगर उनके यहां कोई बच्चे होते तो कुछ भी बड़ा हादसा हो सकता था।

 

लोगों ने पूछा सवाल किसने दिया एनओसी

Advertisement

वहीं आसपास के अन्य सोसायटी में रहने वाले फ्लैट वासियों ने प्रशासन से प्रश्न किया है की सर्वे के नाम पर फ्लैट वालों को लगातार विभाग के द्वारा परेशान किया गया था और हर एक फ्लैट की जांच की गई थी फिर मुख्य मार्ग पर मौजूद इस फ्लाइट की जांच में इतनी कोताही कैसे हो गई किसके इशारे पर इसे एनओसी दिया गया पूरे मामले पर जिला प्रशासन का कोई भी व्यक्ति बात करने से कतराते हुआ देखा गया है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA केंद्र सरकार गरीब विरोधी -राजू दास

jharkhandpratidin

Gamharia : गम्हरिया में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन; रीना धानुका बनी अध्यक्ष

jharkhandpratidin

Rajnagar : गोपीनाथपुर में पहली बार ओड़िया ओपेरा(जात्रा दरवार) 6 नवंबर से हुआ शुभारंभ

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!