Jharkhand Pratidin
टॉप ख़बरबड़ी ख़बरराजनीतिसमाचार

Ranchi : बुंडू में सुंडी समाज की एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न, सरकार से किया अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

रांची जिला के बुंडू स्थित राजदरबार सभागार में पांच परगना सुंडी संघ झारखंड के तत्वधान में पूर्व प्रधानाचार्य श्री भयभंजन साहू जी के अध्यक्षता में सुंडी समाज की एक सम्मेलन संपन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से सुंडी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सूड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सनत मंडल जी मौजूद थे उन्होंने अपने संबोधन में समाज को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की अपील किया और कहां जब हम पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति में शामिल है तो झारखंड में क्यों नहीं होगा । मीडिया प्रभारी मुन्ना मंडल जी ने कहा आप हमें महिलाओं को भी घर से निकालना होगा और अगला कोई भी सामाजिक कार्यक्रम हो उसमें हर पुरुष को अपने परिवार को साथ लाने का प्रयास करना होगा।
संघ के द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सिल्ली, बंसिया, रेलाडीह, बुंडू ,तमाड़, पुरनानगर,सिंदरी,अड़की,
गम्हरिया,तुलिन, झालदा, पतराहातु ,इचाहातु,बसंतपुर, सोसो के प्रतिनिधि शामिल
हुए ।
कार्यक्रम में संतोष कुमार साहू, राधेश्याम साहू, कृष्ण मुरारी साहू, जगबंधु साहू ,नीलकंठ साहू, सिद्धार्थ साहू, बबलू साहू, संजय साहू, ओम साहू, नीरज साहू, अजय साहू, गौरी शंकर साहू, वीरेंद्र साहू, अजीत साहू, राजेंद्र साहू, कपिल साहू, उपेंद्र साहू, प्रदीप साहू, कीस्टो साहू, अमन साहू, राष्ट्रीय सूड़ी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल, शंकर साहू, कनीलाल साहू, श्रीधर साहू, अनूप साहू आदि वक्ताओं ने अपने विचार को रखें । कार्यक्रम का संचालन पंकज आर्या एवं धन्यवाद ज्ञापन दिलीप साहू जी के द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय सूड़ी समाज के कोल्हान सह प्रभारी विष्णु मंडल, सरायकेला खरसावां जिला मंत्री कार्तिक मंडल, सच्चिदानंद साहू , राकेश साहू, बृजेश साहू, नीलेश साहू, सुमित साहू, उमेश साहू एवं समाज के गणमान्य प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे ।

Advertisement

Related posts

SARAIKELA BREAKING जिले में राजनगर में हुई सड़क दुर्घटना में सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने की पुष्टि 3 लोगों की हुई है सड़क दुर्घटना में मौत 7 लोगों के मौत की खबर अफवाह

jharkhandpratidin

SARAIKELA सरायकेला ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रिंक एन ड्राइव जांच अभियान, 3 लोग हुए गिरफ्तार, 2 दुपहिया वाहन हुए जप्त 2 लाइसेंस होंगे निरस्त

jharkhandpratidin

JUGSALAI जमशेदपुर में जमके मनी अग्रसेन जयंती. रैली में आए लोगों का फूल बरसाकर हुआ स्वागत

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!