Jharkhand Pratidin
गम्हरियाटॉप ख़बरसमाचारसरायकेला

SERAIKELA राम ने किया रामनवमी में उदघाटन, अखाड़ा समितियों में दिखा उत्साह

सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने रामनवमी के शोभायात्रा जुलूस कार्यक्रम के बीच सबसे आबादी वाले लाल बिल्डिंग चौराहे पर दुर्गा सोरेन सेना द्वारा लगाए गए ठंडे जल-शर्बत शिविर का उद्घाटन किया है। मौके पर पहुंचे अनुमंडल दंडाधिकारी ने शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसके सरायकेला के एसडीएम को तिलक लगाया गया, तत्पश्चात दुर्गा सोरेन सेना के अध्यक्ष श्री सनी सिंह द्वारा उन्हें पगड़ी, अंग वस्त्र एवं तलवार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

अपने हाथों से खिलाड़ियों और दर्शकों को शरबत और चने का वितरण करते सरायकेला एसडीएम

मौके पर सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी अपने हाथों से चना शरबत बांटते देखेगए वही जानकारी देते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया की आपसी सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाना लोगों के बीच अच्छा संदेश पहुंचाता है, कोशिश करें प्रदर्शन एवं खेल के दौरान किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना हो। मौके पर दुर्गा सोरेन सेना के प्रखंड अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन सामड, अंकित कुमार, राजा टूडू, जिला महासचिव प्रकाश बजाज, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मनदीप महाली, रोबिन हांसदा,सवेरा कुमार,गौरव, विजय,सुरज बैनर्जी, विक्की पांडे, राजद सी महिला जिला अध्यक्ष सुुनीता बारीक, समाजसेवी संतोष तिवारी रजनी तिवारी एवं सैकड़ों की संख्या में दुर्गा सोरेन सेना के समर्थक मौजूद देखे गए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

ADITYAPUR सरायकेला में द्वितीय राष्ट्रीय तीरंदाजी कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

jharkhandpratidin

झारखंड में सोमवार को सरकारी एवं गैर सरकारी तमाम स्कूलें रहेंगी बंद

jharkhandpratidin

DHANBAD बड़ी दुर्घटना अवैध कोयला निकालते हुए धंसा चाल;धनबाद सिटी एसपी के छापेमारी के बावजूद नहीं रुक रहा है कोयला तस्करी।

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!