जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस नहीं निकलेगा, शहर मे जिला प्रशासन और अखाड़ा समिति आमने-सामने, 350 अखाड़ा समितियों ने किया आवाहन नहीं निकलेगा रामनवमी जुलूस, हिंदू संगठन, हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी का अखाड़ा समितियों का समर्थन मैं उतरे, कल जमशेदपुर बंदी आवाहन किया गया ।
बता दे कि साकची के अखाड़ा समिति का ट्रेलर जिला पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया था, और उसे छुड़ाने की मांग को लेकर कल से अखाड़ा समितियों द्वारा जिला प्रशासन से मांग की जा रही थी, आज सुबह 9 बजे तक जिला पुलिस को समय दिया गया था कि टेलर छोडा जाए, वही जिला प्रशासन द्वारा रामनवमी जुलूस में डीजे और ट्रेलर पर रोक लगाई गई थी, इसी को लेकर जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, हालांकि इस बड़े फैसले के बाद आखिर जिला प्रशासन का क्या कुछ फैसला आता है वह आने वाला समय बताएंगा।
रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने और टेलर निकालने पर प्रशासन के द्वारा जब्त किए जाने का विरोध करते हुए आज विभिन्न अखाड़ा समितियों ने रामनवमी का विसर्जन जुलूस नहीं निकालने का घोषणा की है, जमशेदपुर से साकची झंड़ा चौक पर विभिन्न अखाड़ा समिति के अध्यक्ष सचिव समिति सदस्यों ने बैठक कर प्रशासन का विरोध किया और कहा कि जब तक जप्त किए गए टेलर और डीजे को नहीं छोड़ते तब तक जमशेदपुर का मुख्य अखाड़ा समिति रामनवमी का अपना विसर्जन नहीं करेगी । इस दौरान विभिन्न अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ने अपनी अपनी जुसूस नहीं निकालने की घोषणा की है। सभी के समर्थन देते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की । आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने रामनवमी जुलूस पर डीजे और ट्रेलर निकालने पर पाबंदी लगाई थी और कहां तक की गाइडलाइन के अनुसार ही जुलूस निकाले जाएंगे । कल देर शाम साकची के श्री श्री बाल मंदिर झंडा चौक समिति का शोभायात्रा निकाली गई थी जिससे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए टेलर और डीजे को जप्त कर लिया , जिसके विरोध में आज विभिन्न अखाड़ा समितियों ने विरोध जताया है ।