Jharkhand Pratidin
समाचार

JAMSHEDPUR यंग इंडियंस की गांवों को पानीदार बनाने की मुहिम आगे बढ़ी; पोटका के रोलाडीह में ‘पॉन्डमैन ऑफ इंडियाÓ ने किया दूसरे तालाब का उद्घाटन 

विश्व जल दिवस तथा चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ के सुखद संयोग पर पोटका प्रखंड के रोलाडीह में यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा द्वारा बनाए गए दूसरे तालाब का ऑनलाइन उद्घाटन ‘पॉन्डमैन ऑफ इंडियाÓ के नाम से मशहूर रामवीर तंवर ने आज शाम पांच बजे किया. इसी गांव में एक तालाब का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है और दूसरे का उद्घाटन आज किया गया. उल्लेखनीय है कि यंग इंडियंस (वायआई) ने गांवों को जल समृद्ध बनाने का अभियान शुुरू किया है. इसी मकसद को लेकर यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर ने अगले एक साल में कोल्हान के तीनों जिलों में दस तालाब के निर्माण कराने का लक्ष्य बनाया है ताकि गांव के लोगों को पानी की दिक्कत से निजात दिलायी जा सके. उद्घाटन के अवसर पर रामवीर तंवर ने यंग इंडियंस के सदस्यों को संबोधित भी किया. दूसरा तालाब स्वर्गीय मुरलीधर अग्रवाला की याद में उनके परिवार के रमेश एवं कुुमुद अग्रवाला के सहयोजन से बनाया गया है. पहले तालाब को जमशेदपुर क्लोरोकेम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज गुटगुटिया, शंभू अग्रवाल और सुमित अग्रवाल ने बनाने में सहयोग किया है.

तालाबों के उद्घाटन के मौके पर गांव में कुमुद अग्रवाला,वीणा खीरवाल,सरिता रूंगटा एवं यंग इंडियंस की क्लाइमेट चेंज वर्टिकल की अध्यक्षा ऋचा अग्रवाला, सौरभ अग्रवाल, रोहित गोयल, कौशिक मोदी, वेदांग गुुटगुुटिया, ऋतु गोयल, रूषभ मेहता, बिजल मेहता, प्रांतिक कुुमार, नेहा अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, अंकित, सुुनील पारीख,प्रतीक अग्रवाल, भाविन गांधी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे. साथ ही इस मौके पर गांव के पूर्व मुखिया सुुबोध सरदार, ग्राम प्रधान पुरेन सरदार, भिखारी महाकुुड़, हेमंत सरदार, बाइसिंग सरदार, विपिन सरदार, आनंद सरदार, लखींद्र महाकुुड़ समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. 

Advertisement

तीसरे तालाब का निर्माण भी पूरा होने के करीब 

रोलाडीह में दो तालाबों का निर्माण होने के बाद तीसरे तालाब का काम भी सरायकेला-खरसावां की रापचा पंचायत के पिंड्राबेड़ा गांव में पूरा होने के करीब है.पहले तालाब का आकार 100 & 100 फीट & 10 फीट है, (100000 क्यूबिक फीट) जिसमें 2800000 लीटर पानी की क्षमता है.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

ADITYAPUR गायत्री शिक्षा निकेतन में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना शिक्षक दिवस; कई गणमान्य पहुंचे; बच्चों ने किया सम्मानित

jharkhandpratidin

GAMHARIA आज से गम्हरिया थाना क्षेत्र में रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ अभियान-थाना प्रभारी

jharkhandpratidin

BALIYAPUR : प्रेमी से मिलने गए युवक को प्रेमिका के घरवालों ने पीट-पीटकर किया हत्या

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!