आदित्यपुर गम्हरिया मुख्य मार्ग पर मौजूद ऑटो क्लस्टर चौराहे के पास एक बाइक सवार जिसकी बाइक संख्या JH05CJ3122 है, ने पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज गति से आते हुए टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोर की हुई सड़क पर पैदल पार कर रहा व्यक्ति दूर जाकर गिरा मौके पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह एवं उनके सिपाहियों ने जैसे ही देखा वे दौड़कर घायल व्यक्ति एवं बाइक सवार को उठाने के लिए लपके, जिसके बाद घायल व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस के चेकपोस्ट पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया; वही तेज गति से आते हुए बाइक सवार को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए आदित्यपुर थाने भिजवा दिया है। घायल व्यक्ति का नाम आर के सिन्हा बताया गया है जो एमपी सिटी के रहने वाले हैं, फिलहाल उन्हें उचित इलाज के लिए निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है।
Advertisement
