सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड स्थित जगन्नाथपुर पंचायत से कल हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी सूचना करीब महीने भर से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आम हो चुकी है, लेकिन हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन की शोभायात्रा जहां से निकलेगी उस स्थान पर पूरी तरह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

वही पूरे मामले पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाते हुए सफाई का काम प्रारंभ कराया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि इतनी गंदगी आई कहां से, बिल्कुल सड़क पर गंदगी का पहाड़ लग चुका है, आसपास पक्के मकान हैं तो यह गंदगी इतने दिन तक साफ हुई क्यों नहीं, का जवाब देते हुए पंचायत सदस्य कमल देव राय ने बताया पूरा मामला नगर निगम और पंचायत के बीच फंसा हुआ है।

पूर्व में जनप्रतिनिधियों की मूर्खता के कारण पंचायत क्षेत्र में नगर निगम ने नाली का निर्माण करवा दिया लेकिन उसकी सफाई करने की कोई जिम्मेदारी नगर निगम ने नहीं उठाई। कई बार नगर निगम को इसे लेकर पत्र भी लिखा गया लेकिन नगर निगम सीधे-सीधे इंकार करता हुआ देखा गया। अब इसके खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों को शिकायत की है तो शोभा यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सफाई का कार्यक्रम नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि मौके पर खड़े होकर साफ सफाई करवा रहे हैं, लेकिन मामला अब यह उठता है कि आखिर इसका पूरा निदान कब होगा ? लेकिन अचानक नगर निगम के द्वारा सफाई का काम पूरी तरह से रोक दिया गया है एवं हवाला दिया गया है कि उतना कचरा उठाने की जिम्मेवरी नगर निगम की नहीं है क्योंकि वह क्षेत्र पंचायत का है वही पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया है कि नाली का निर्माण पंचायत क्षेत्र में नगर निगम ने किस अधिकार से करवाया था अगर सफाई करने की जिम्मेदारी नगर निगम की नहीं है तो फिर किसकी है पूरा मामला बुरी तरह फंस गया है वही बिना कैमरे पर आए सफाई विभाग के सुपरवाइजर ने बताया है कि उनकी मेहनत का श्रेय पत्रकार ले रहे हैं। मौके पर क्षेत्र भर की सफाई करवाते हुए प्रभारी मुखिया श्रीमती रिंटू देवी, समाजसेवी मनीष कुमार पंचायत समिति सदस्य श्री अमरेश ईश्वर, पंचायत वार्ड सदस्य श्री कमल देव राय, रानी देवी,उषा देवी, विरेन्द्र राय के साथ समाजसेवी मनीष कुमार एवं सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
