Jharkhand Pratidin
गम्हरियागांव की खबरजिलाटॉप ख़बरपंचायतराज्यसमाचारसरायकेला

Seraikela : ग्रामीण 5000 की संख्या में पहुंचकर 3 अप्रैल को होने वाली लोक सुनवाई का करेंगे विरोध

Seraikela : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुग्धा पंचायत के झुरकुली गांव के मंदिर प्रांगण में अमित सिंहदेव के अध्यक्षता में जहरीले प्रदूषण के खिलाफ एवं ग्रामीण सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं अवैध तरीके से कंपनी द्वारा तलाब को अधिग्रहण किया गया है उसे मुक्त कराने को लेकर बैठक मैं चर्चा किया गयाI

जिसमें यह निर्णय लिया गया की टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 3 अप्रैल 2023 को प्रभावित क्षेत्र से दूर ले जाकर जो लोक सुनवाई किया जाने वाला है उसका ग्रामीण हजारों की संख्या में पहुंचकर विरोध करेंगेI

कंपनी प्रबंधक द्वारा जनहित में प्रदूषण बंद करने के लिए ज्ञापन भी दिया जाएगा जिस पर लगभग 30 गांव के ग्रामीण एवं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया के लोगों का हस्ताक्षर किया गयाI
कंपनी को आवेदन के माध्यम से चेतावनी भी दी जाएगी अगर 30 दिन के अंदर धूल-धुआं जहरीला प्रदूषण बंद नहीं कराया गया तो पूरे गम्हरिया वासी कंपनी के मुख्य गेट के समीप अनिश्चितकालीन समय तक धरना देंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधक और प्रशासन की होगीI

Advertisement

साथ ही ग्रामीण सड़क पर टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा किए गए अवैध पार्किंग को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी के नाम दिया जाएगाI

कंपनी प्रबंधक और प्रशासन को चेतावनी भी दिया गया अगर 7 दिन के अंदर ग्रामीण सरकारी सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाता है तो ग्रामीण 3 नंबर गेट के समक्ष सरकारी सड़क पर 29/03/2023 को उग्र आंदोलन करेंगे जिसके पूरी जिम्मेवारी प्रशासन और कंपनी प्रबंधक की होगीI

इस बैठक छोटा गम्हरिया की मुखिया निराला सरदार, पंचायत समिति सदस्य,पूजा कुमारी, विकास कुमार शर्मा, पुष्पा टुडू, उप मुखिया रेनू महतो, छोटा गम्हरिया पंचायत और दुग्ध पंचायत के कई वार्ड मेंबर, अजीत कुमार सिंह, सुभाष शेखर दिनेश ठाकुर, अजीत चंद्र ठाकुर, मालती देवी,प्रभा देवी, सुमन देवी गीता देवी,माया देवी, भागवत सिंह, बासुदेव टुडू, गुरु चरण बेसरा, मंगल मार्डी, रोशन मंडल, सुरेंद्र सिंह, रोहित मंडल, के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

KANDRA डुमरा में 72 घंटे का हरि नाम संकीर्तन तृतीय रात्रि एवं जागरण रात्रि का आयोजन; गणेश माहली ने मंदिर मे माथा टेक कर झारखंड प्रदेश के सुख शान्ति एवं मंगल कार्य के लिए किया कामना

jharkhandpratidin

CHATRA चतरा के कुंदा वन क्षेत्र के ग्रामीण के घर में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ खाक;महुआ चुनने के लिए पूरे जंगल में लगाई गई थी आग

jharkhandpratidin

SARAIKELA Big Breaking-यातायात थाना प्रभारी सुषमा कुमारी को भेजा गया पुलिस केंद्र, राजेश कुमार सिंह बने नए ट्रैफिक थाना प्रभारी

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!