सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टीचर ट्रेनिंग मोड़ पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दुपहिया तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच करते देखे गए। सड़क पर खुद खड़े होकर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और आवश्यकता से अधिक यात्रियों को लेकर ऑटो चलाने वालों की जांच करते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह उर्फ सिंघम देखे गए, करीब 2 घंटे तक लगातार जांच करने के बाद पकड़े गए वाहन चालकों को गांधीगिरी के स्टाइल में थाना प्रभारी ने यातायात के नियमों के अनुसार गाड़ी चलाने की बातें बताई एवं गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण उनके कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने को कहा। जिसके बाद उन्हें हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन एवं सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई एवं चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर दोबारा ऐसी गलती करेंगे तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।