लेडी सिंघम के नाम से सरायकेला पुलिस में प्रसिद्ध इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी को सरायकेला एसपी द्वारा गम्हरिया थाने के जिम्मेवारी सौंपी गई है। पत्रकारों के कैमरे से दूर रहने वाली इंस्पेक्टर सुषमा ने शुक्रवार 17 फरवरी को गम्हरिया थाना प्रभारी का पदभार संभाला और पद संभालते साथ मौजूद अफसरों को क्राइम मीटिंग के लिए बुलाया। जानकारी हो कि सुषमा कुमारी अपने कड़े अंदाज़ के लिए पूर्व में भी चर्चा में रही है, जहां कोविड के दौरान आदित्यपुर थाने की कमान संभालते हुए उन्होंने बेस्ट पुलिसिंग का उदाहरण दिया था और महिला होते हुए भी कई मामलों में अपराधियों को हिरासत में लेकर जेल भी भेज चुकी है और गम्हरिया आते ही पहली क्राइम मीटिंग करना कुछ नया होने की आशंका जताते हुए देखा जा रहा है।

जानकारी हो कि जिला पुलिस के सबसे महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी के पास रहा है जिसमें जिले का सबसे प्रतिष्ठित आदित्यपुर थाने में उन्होंने अपना योगदान सफलतापूर्वक देने के बाद चांडिल सर्कल की इंस्पेक्टर का पद संभाला था, जिसके अंतर्गत कपाली ओपी, चांडिल थाना, चौका थाना, इचागढ़ थाना, अति संवेदनशील तिरिलडीह थाना एवं बंगाल की सीमा से सटे नीमडीह थाना इनके ही अधीन था।
सफल पुलिसिंग को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें यातायात थाना प्रभारी का पद भी सौंपा गया जिसे उन्होंने इतने जोरदार तरीके से संभाला कि आज यातायात प्रभारी का पद प्राप्त करने के लिए कई इंस्पेक्टरों को लाइन लगाते हुए भी देखा गया है। वही अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने गम्हरिया थाने में भी अपनी प्राथमिकताएं बताई जहां उन्होंने कहा है की विधि व्यवस्था को देखते हुए थाना क्षेत्र से हर प्रकार के क्राइम को मिटाना उनका पहला लक्ष्य है पुलिस की नौकरी जेंडरलेस होती है इसलिए इस नौकरी में महिलाओं की भागीदारी हमेशा से खास रही है।
