Jharkhand Pratidin
गम्हरियाबड़ी ख़बरसमाचारसरायकेला

GAMHARIA गम्हरिया थाने में पदस्थापन होते साथ इंस्पेक्टर सुषमा ने शुरु की क्राइम मीटिंग

लेडी सिंघम के नाम से सरायकेला पुलिस में प्रसिद्ध इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी को सरायकेला एसपी द्वारा गम्हरिया थाने के जिम्मेवारी सौंपी गई है। पत्रकारों के कैमरे से दूर रहने वाली इंस्पेक्टर सुषमा ने शुक्रवार 17 फरवरी को गम्हरिया थाना प्रभारी का पदभार संभाला और पद संभालते साथ मौजूद अफसरों को क्राइम मीटिंग के लिए बुलाया। जानकारी हो कि सुषमा कुमारी अपने कड़े अंदाज़ के लिए पूर्व में भी चर्चा में रही है, जहां कोविड के दौरान आदित्यपुर थाने की कमान संभालते हुए उन्होंने बेस्ट पुलिसिंग का उदाहरण दिया था और महिला होते हुए भी कई मामलों में अपराधियों को हिरासत में लेकर जेल भी भेज चुकी है और गम्हरिया आते ही पहली क्राइम मीटिंग करना कुछ नया होने की आशंका जताते हुए देखा जा रहा है।

मौजूद अफसरों के साथ क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टर सुषमा

जानकारी हो कि जिला पुलिस के सबसे महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी के पास रहा है जिसमें जिले का सबसे प्रतिष्ठित आदित्यपुर थाने में उन्होंने अपना योगदान सफलतापूर्वक देने के बाद चांडिल सर्कल की इंस्पेक्टर का पद संभाला था, जिसके अंतर्गत कपाली ओपी, चांडिल थाना, चौका थाना, इचागढ़ थाना, अति संवेदनशील तिरिलडीह थाना एवं बंगाल की सीमा से सटे नीमडीह थाना इनके ही अधीन था।

Advertisement

सफल पुलिसिंग को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें यातायात थाना प्रभारी का पद भी सौंपा गया जिसे उन्होंने इतने जोरदार तरीके से संभाला कि आज यातायात प्रभारी का पद प्राप्त करने के लिए कई इंस्पेक्टरों को लाइन लगाते हुए भी देखा गया है। वही अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने गम्हरिया थाने में भी अपनी प्राथमिकताएं बताई जहां उन्होंने कहा है की विधि व्यवस्था को देखते हुए थाना क्षेत्र से हर प्रकार के क्राइम को मिटाना उनका पहला लक्ष्य है पुलिस की नौकरी जेंडरलेस होती है इसलिए इस नौकरी में महिलाओं की भागीदारी हमेशा से खास रही है।

जाने पहचाने अन्दाज़ में गम्हरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी
Advertisement

Related posts

Dhanbad : धर में लगी भीषण आग ग्रामीणों के मद्द से आग पर पाया गया काबू

jharkhandpratidin

GAMHARIA घोड़ा बाबा में पूजा अर्चना करने के बाद;दोनों हाथ जोड़कर पूजा सिंह निकली नामांकन करने

jharkhandpratidin

Rajnagar : गोपीनाथपुर में पहली बार ओड़िया ओपेरा(जात्रा दरवार) 6 नवंबर से हुआ शुभारंभ

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!