बुधवार को पुलिस अधीक्षक की यातायात थाना प्रभारी एवं गम्हरिया थाना प्रभारी की संयुक्त बैठक के बाद देर शाम गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि साल का पहला महीना होने के चलते आसपास कई पिकनिक स्पॉट है जहां दूसरे जिलों और कई शहरों से पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं और इस बीच थाना क्षेत्र में लगातार रैश ड्राइविंग की शिकायत सीधे तौर पर उनके पास आ रही है। उन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कल से रैश ड्राइविंग करने वाले उच्चक्कों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने फरमान जारी करते हुए ऐसे तमाम स्टंटबाजों, नशेबाजों एवं ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों को सख्त हिदायत दी है कि उनके थाना क्षेत्र में इस तरह की हरकत ना करें अन्यथा उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।