Jharkhand Pratidin
टेक्नोलोजीबड़ी ख़बरसमाचार

JAMSHEDPUR जमशेदपुर पुलिस को मनीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के द्वारा मिला दो कंप्यूटर और एक प्रिंटर का सहयोग

जमशेदपुर के मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की ओर से कॉलेज सीएसआर के तहत सिदगोड़ा थाना को दो हाईटेक कंप्यूटर और एक प्रिंटर दिया प्रदान किया गया है. शनिवार को इस कार्यक्रम में जिला पुलिस की ओर से एसएसपी प्रभात कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजित कुमार समेत थाना के पदाधिकारी मौजूद थे वहीं मणिपाल ग्रुप की ओर से काॅलेज के लीगल एडवाइजर सह जमशेदपुर के पूर्व पीपी अधिवक्ता जयप्रकाश एवं कॉलेज की पीआर अधिवक्ता प्रियंका सिंघल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया उपाध्याय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

MTMC के अधिकारियों से बातचीत करते SSP प्रभात

इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने मणिपाल ग्रुप को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज के समय मे जिस तरीके अपराध हो रहे है उसका जल्द से जल्द उदभेदन करना डिजिटल तकनीक के बिना संभव नही है. जिले में साइबर क्राइम थाना सहित सभी थाना को कम्प्यूटर से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिदगोड़ा थाना भी डिजिटल युक्त हो गया है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब यहाँ के पुलिस कर्मी पूर्व के भांति और बेहतर तरीके से अपराध पर अंकुश लगाते हुए लोगो के समस्या का निदान करने में सक्षम होंगे । वहीं कॉलेज के पीआर प्रियंका सिंघल है बताया है की कॉलेज सरकार के हर उस काम में कदम से कदम मिलाकर काम कर रहा है जिसमें आम लोगों की सेवा हो सके, कॉलेज के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता जयप्रकाश ने बताया इस तरह के सीएसआर एक्टिविटी से पुलिसिंग को हाईटेक करने में काफी मदद मिलेगी एवं साइबर अपराध जैसी घटनाओं का जांच भी आराम से हो पाएगा एवं लीगल सर्विसेस को भी सबलता प्राप्त होगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

JAMSHEDPUR सनी सिंह को पुत्री रत्न की हुई प्राप्ति; टीएमएच में बधाई देने वालों का लगा तांता

jharkhandpratidin

डीजीपी की क्लास में बैठेंगे पुलिस अधीक्षक: रिपोर्ट कार्ड सामने रखा जाएगा, लचर कार्यप्रणाली और फील्ड में मौजूदगी पर होगा फोकस

cradmin

BALIYAPUR : प्रेमी से मिलने गए युवक को प्रेमिका के घरवालों ने पीट-पीटकर किया हत्या

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!