जमशेदपुर के मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की ओर से कॉलेज सीएसआर के तहत सिदगोड़ा थाना को दो हाईटेक कंप्यूटर और एक प्रिंटर दिया प्रदान किया गया है. शनिवार को इस कार्यक्रम में जिला पुलिस की ओर से एसएसपी प्रभात कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजित कुमार समेत थाना के पदाधिकारी मौजूद थे वहीं मणिपाल ग्रुप की ओर से काॅलेज के लीगल एडवाइजर सह जमशेदपुर के पूर्व पीपी अधिवक्ता जयप्रकाश एवं कॉलेज की पीआर अधिवक्ता प्रियंका सिंघल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया उपाध्याय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने मणिपाल ग्रुप को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आज के समय मे जिस तरीके अपराध हो रहे है उसका जल्द से जल्द उदभेदन करना डिजिटल तकनीक के बिना संभव नही है. जिले में साइबर क्राइम थाना सहित सभी थाना को कम्प्यूटर से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिदगोड़ा थाना भी डिजिटल युक्त हो गया है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब यहाँ के पुलिस कर्मी पूर्व के भांति और बेहतर तरीके से अपराध पर अंकुश लगाते हुए लोगो के समस्या का निदान करने में सक्षम होंगे । वहीं कॉलेज के पीआर प्रियंका सिंघल है बताया है की कॉलेज सरकार के हर उस काम में कदम से कदम मिलाकर काम कर रहा है जिसमें आम लोगों की सेवा हो सके, कॉलेज के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता जयप्रकाश ने बताया इस तरह के सीएसआर एक्टिविटी से पुलिसिंग को हाईटेक करने में काफी मदद मिलेगी एवं साइबर अपराध जैसी घटनाओं का जांच भी आराम से हो पाएगा एवं लीगल सर्विसेस को भी सबलता प्राप्त होगी।