आसाम के कछार में एक 6 वर्षीय लापता बच्ची मिली है, जिसे उस क्षेत्र के सीडब्ल्यूसी के द्वारा आश्रय दिया गया है। बातचीत के क्रम में वह अपना नाम दाहीरी कच्छप बता रही है और गांव का नाम कटंगा बता रही है, जिसके बाद इसकी सूचना सरायकेला पुलिस प्रशासन को दी गई है, पुलिस प्रशासन ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि अगर उस बच्ची को पहचानने वाले इस जिला में हो तो सीधे सरायकेला जिला पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। बच्ची बहुत छोटी है और ज्यादा कुछ बताने में असमर्थ है जो भी व्यक्ति उक्त बच्ची को जानते हो वह अपने निकट के थाने में जाकर इसकी सूचना दे सकते हैं ताकि जल्द से जल्द बच्ची तक परिजनों को मिलवाया जा सके।