१६ दिसंबर २०२२ को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रपचा पंचायत स्थित कर्नल फार्म हाउस में भारत पाकिस्तान युद्ध १९७१ के जीत की खुशी पूर्व सैनिक समाज कल्याण संघ के द्वारा ” विजय दिवस समारोह ” के रूप में मनाया गया। मौके पर मौजूद संघ के अध्यक्ष कर्नल आर पी सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान युद्ध १९७१, १३ दिन के युद्ध, जो ३ दिसंबर को शुरू होकर १६ दिसंबर १९७१ को खत्म हुआ, उसमे भारत की ऐतिहासिक जीत हुई थी और पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल ए ए के नियाजी के नेतृत्व में ९३ ००० पाकिस्तान सैनिकों ने अपना हथियार डालकर आत्मा समर्पण किया। समारोह की शुरूवात कर्नल आर पी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। १९७१ युद्ध के शहीदों और जिन सैन्य जवानों ने देश की सुरक्षा करते हुए अपने जान की परवाह न करते हुए अपना सर्वस्व निछावर कर दी उनके लिए २ मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । तत्पश्चात मिठाई वितरण कर समारोह की समाप्ति हुई। समारोह में कर्नल आर पी सिंह के अलावा, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, शालेंदर सिंह, योगेन्द्र सिंह, जे बी सिंह, राम जी सिंह, नरेंदर सिंह, नागेंदर सिंह, सोनू सिंह, सुधीर् सिंह, बिरेंदर कुमार, चामू हेंब्रम, राहुल पांडे, टी आर पांडे, गुरुदेव पंडित, बीरबल सिंह, ऊषा सिंह, रिंकी देवी आदि उपस्थित थे।
