आज दिनांक 15/12/2022 को छोटा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री दिनेश सारंगी जी की अध्यक्षता में कोल्हान( सिंहभूम) प्रमंडल के मूल वासियों उड़िया भाषा अल्पसंख्यक को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें स्कूल में उड़िया भाषा विद्यार्थियों की संख्या अधिक है वहां उड़िया शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए, एवं सरायकेला खरसावां जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों को इस विषय पर ज्ञापन दिया जाएगा इस मौके पर श्री सारंगी द्वारा उड़िया भाषा पर जोर देते हुए सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि अपनी मातृभाषा ओड़िया का घर में प्रयोग अधिक से अधिक करें और अपने बच्चों को उड़िया भाषा में शिक्षा प्रदान करें जिससे आने वाली पीढ़ी अपनी भाषा और संस्कृति बचाए रखें.इस मौके पर मुख्य रूप से एस.एन मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा, कृष्णा प्रधान,अमित सिंहदेव मनोहर प्रधान,मुरली प्रधान,रश्मि साहू,अशोक आचार्य, सागर मोदी, राहुल नायक, झंडू नायक,काकन नायक के साथ-साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।छोटा गम्हरिया सामुदायिक भवन में कोल्हान( सिंहभूम) प्रमंडल के मूल वासियों उड़िया भाषा अल्पसंख्यक को लेकर एक बैठक हुई, पहुंचे पूर्व मंत्री