गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत उदयपुर मोड़ के पास हुआ एक सड़क हादसा जिसमें एक पैदल सड़क पार करे राहगीर को गंभीर चोट लगी है। जानकारी देते हुए खुद घायल ने बताया कि वह सड़क पार कर रहा था इतने में एक ऑटो टेंपो तेज गति से मुड़ा और उसे टक्कर मार दी और मौके का फायदा उठाकर ओटो टेम्पो चालक वहां से भाग गया जब इसी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और घायल को किसी तरह से अस्पताल भिजवाने का प्रयास किया। वही जानकारी देते हुए आजसू नेता दिनेश हासदा ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी उसी स्थान पर एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें घायल की मौत हो गई थी, लगातार इस तरह की घटना उसी स्थान पर हो रही है लेकिन अभी तक प्रशासन कोई भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
Advertisement