Jharkhand Pratidin
खेलगम्हरियागांव की खबरटॉप ख़बरमनोरंजनसमाचारसरायकेला

KANDRA : स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन दो दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया भाग, एलबीसीसी कांड्रा विजेता और उपविजेता खतियानी टीम धातकीडीह

KANDRA : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा एसकेजी मैदान में स्वर्गीय हमेंद्र महतो मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट इंटर कांड्रा प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो को श्रद्धांजलि दिया गया. रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एलबीसीसी कांड्रा,द्वितीय पुरस्कार खतियानी टीम धातकीडीह, तृतीय पुरस्कार एयर मार्शल,चतुर्थ पुरस्कार उत्तम स्पोटिंग डुमरा ने अपने नाम किया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज संजय महतो,मैन आफ द मैच फाइनल सुमित नंदी ,हाइएस्ट रन स्कोरर राकेश महतो, बेस्ट फिल्डर बल्लू, बेस्ट बोलर विश्वनाथ को दिया गया.दो दिवसीय टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप में स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो की धर्मपत्नी माधवी देवी,पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, विनय महतो, रमाकांत महतो, प्रमोद सिंह, राजकिशोर महतो, स्वर्गीय हेमेंद्र महतो के तीनों पुत्र संजय महतो, अजय महतो, विजय महतो पुरस्कार वितरण में उपस्थित थे.दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के इंचार्ज के दुर्गा राव के साथ- साथ विपिन वार्ष्णेय, गिरीश वार्ष्णेय, नीरज सिंह, धीरज सिंह, अजीत सेन,शक्ति आचार्य, अंकित महतो, विक्की रजक, अजय सिंह, विजय तिवारी, बिट्टू आलम, मणि शंकर मिश्रा, राकेश गोस्वामी, प्रदीप मिश्रा,संजू पटहारी, निकास पंडित, आकाश महतो, अमित महतो, मुकेश महतो, अमर दे, विनोद सेन,सागर वर्मा, बप्पा बनर्जी, उमाकांत महतो, विकास रजक, ललित वार्ष्णेय, गिरीश महतो, विक्की महतो, सूरज रजक, अतुल शुक्ला, शक्ति मोदक, और हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद थे. वही स्वर्गीय हेमेन्द्र महतो के पुत्र विजय महतो ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों का तहे दिल से धन्यवाद दिया.

Advertisement

Related posts

किडनैप के आरोपी गिरफ्तार: अपासी रंजिश में युवक का किया था अपहरण, मारपीट कर जंगल में छोड़ गए थे आरोपी

cradmin

आंदोलन से जन्मी है झामुमो,जुमले बाजो से नहीं डरते- डॉक्टर शुभेंदु

jharkhandpratidin

पिता और मामा ने 7 महीने के मासूम को बेचा: 1.5 लाख में बाड़मेर के नर्सिंगकर्मी ने खरीदा, मां की रिपोर्ट पर पुलिस ढूंढ निकाला

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!