Seraikela : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से गम्हरिया प्रखण्ड़ के दुघ्धा पंचायत अंतर्गत बडकाटांड ग्राम में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता अम्बिका पानी ने कानुन के संबंध में जानकारी दिया ,एवं पीएलवी सत्यनारायण महतो द्वारा सरकारी योजना के संबंध में जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की और साथ में बच्चो के प्रति हो रहा उत्पीड़न को देखते हुए देख – रेख और समाजिक शोसन से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति ध्यान देने की अपील की | ताकि बच्चे का बाल विवाह,यौन शोशन और मानसिक तनाव ना हो,और एक शिक्षित समाज की ओर विकसित हो |और ग्रामीणों को अधिकार के प्रति जागरुक होने की अपील की |इस कार्यक्रम मे अधिवक्ता अम्बिका पानी पीएलवी सत्यनारायण महतो ए्वं पंचायत के उपमुखिया और वार्डसदस्य उपस्थित थे |