गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर में मौजूद पावर ग्रिड के कॉन्फ्रेंस हॉल में विद्युत विभाग जमशेदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने एक विशेष बैठक की है, जहां उनका अंदाज पूरी तरह से तल्ख देखा गया। बैठक में चाईबासा के अधीक्षण अभियंता के.के सिंह, सरायकेला के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार के साथ तीनों प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता महेश्वर कुमार मौजूद थे। इसके अलावा सभी ऊर्जा मित्रों और लाइन स्टाफ को भी बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया था। जहां सीधे तौर पर महाप्रबंधक श्रवण ने बिजली बिल वसूल करने वाली एजेंसी को इस महीने 90% से ज्यादा बिलिंग करने का कड़ा निर्देश दिया है एवं आदेश दिया गया है कि हर एक उपभोक्ता के घर जाकर वहीं पर बिलिंग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा बिल का भुगतान उपभोक्ता कर पाएं। वही सरायकेला प्रमंडल को उपभोक्ताओं के नाम सहित 9000 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने के भी निर्देश दिए गए, आदेश जारी किया गया है कि ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा बकायेदारों को चेतावनी की सूचना करवाई जाए और जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल 10000 रुपए से ज्यादा है उनके विद्युत कनेक्शन को तत्क्षण काट दिया जाए।