नालसा के निर्देशानुसार 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर 1 सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सराइकेला की ओर से पूरे जिले भर में प्रभात फेरी के कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रमुख कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय, सराइकेला में हुआ। इस प्रभात फेरी का नेतृत्व जिला जज प्रथम अमित शेखर ने किया। साथ में जिला जज द्वितीय कंकण पट्टादार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार क्रांति प्रसाद, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, श्री सुशील पिंगुआ, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सुश्री कवितांजली टोप्पो, के साथ-साथ न्यायालय के सभी कर्मी और अधिवक्ता गण सम्मिलित हुए। प्रभात फेरी व्यवहार न्यायालय सरायकेला से निकलकर सराइकेला बाजार होते हुए पुनः व्यवहार न्यायालय तक पहुंचा। “संविधान में रखो आस्था, मत चुनो गलत रास्ता” के उद्घोष के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ अनुमंडल न्यायालय, चांडिल और जिले के विभिन्न हिस्सों में पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य रूप से पीएलबी लक्ष्मी सिंह मौजूद रहीं।