भरी दुपहरी में हो रही थी बालू की चोरी अचानक पहुंचे कपाली के थानेदार भागते नजर आए बालू चोरकपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरी दुपहरी में नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टरों में भरा जा रहा था पुलिस प्रशासन को आंख दिखाकर चोरी करने का प्रयास अंततः विफल हुआ है जानकारी हो कि पूरे झारखंड में बालू के उठाव को लेकर कोई भी नीति नहीं बनाई गई है लेकिन खनन विभाग के उदासीनता के कारण लगातार सरायकेला जिले के कई नदी घाटों से बालू का अवैध उठाओ जारी है इसी क्रम में कपाली थाना क्षेत्र के गौरी घाट में भी बालू का अवैध उठाओ हो रहा था जैसे ही इसकी जानकारी कपाली थाना प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता को हुई तो उन्होंने सीधा अभियान करते हुए छापा मारा है वही इसकी जानकारी ऊंचे पुलिस पदाधिकारियों को भी दे दी गई है इसके बाद मौके पर हड़कम मच गया बालू चोर अपनी जान बचाने के लिए मौके से फरार होते देखे गए हैं फिलहाल कपाली थाना प्रभारी ने पत्रकारों के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि चाहे राजस्व की चोरी हो या कोई भी अपराध कपाली थाना क्षेत्र में नहीं होने देंगे।