जमशेदपुर के जुगसलाई में अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर मारवाड़ी समाज के द्वारा बहुत ही रमणीय रथ बनाकर लक्ष्मी माता की रथ यात्रा निकाली गई.रथयात्रा चौक बाजार से होते हुए पूरे जुगसलाई में घुमा जहां मारवाड़ी युवक संघ के प्रकाश बजाज की टीम के प्रदीप अग्रवाल मुन्ना अग्रवाल एवं कई साथियों के द्वारा रैली में आए साथी भक्तों का फूल बरसा कर स्वागत किया गया.

रथ में मौजूद मां लक्ष्मी की प्रतिमा को प्रकाश बजाज ने माल्यार्पण भी किया. गाजे बाजे के साथ आए श्रद्धालु भगवान अग्रसेन की भक्ति में झूमते नजर आए. जहां उनकी थकावट को दूर करने के लिए प्रकाश बजाज के द्वारा फ्रूटी की व्यवस्था कराई गई. वही आम लोगों में भी तरो ताजगी भरने के लिए ठंडे-ठंडे कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी जिसे करीब 200 लोगों को बांटा गया है.

Advertisement