पूरे कोल्हान में नशा खुरानी के जाल में फंस चुके युवा और शहरवासियों के खिलाफ कोल्हान कमिश्नर ने डीआईजी के साथ साथ तीनों जिले के पुलिस अधीक्षकों को लेकर एक बैठक 7 सितंबर को सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर में आयोजित की थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के सबसे ज्यादा प्रभाव में आ चुके थानों के थानेदार कानून का कड़ाई से पालन करवाने के लिए हरकत में भी आते देखे गए और सीधी कार्रवाई करते हुए कई ड्रग्स पेडलर को हिरासत में भी ले लिया है; लेकिन पक्के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि तमाम नशा खुरानी में लिप्त लोगों को कई नामचीन जनप्रतिनिधि छुड़ाने की कवायद में लग गए हैं। कई जनप्रतिनिधियों ने तो थानेदार को सस्पेंड कराने की धमकी भी दे डाली है वही जानकारी मिल रही है की थानेदार ने किसी भी तरह से पैरविकारों की बात सुनने से साफ मना कर दिया है। आब पैरवी जिले के सबसे ऊंचे पुलिस पदाधिकारियों तक की जा रही है। अक्सर देखा गया है कि इस तरह के मामलों में पुलिस पर दबाव बनाकर पूरे मामले पर लीपापोती कर दी जाती है लेकिन इस बार कोल्हान कमिश्नर ने अन्य देशों की तरह कड़ाई से पुलिसिया कार्रवाई करने की हिदायत दी थी अब देखना है की पुलिस धंधेबाज के हाथों की कठपुतली बनेगी या उड़ते कोल्हान पर अपनी दबीश बना पाएगी।