Jharkhand Pratidin
समाचार

“उड़ता कोल्हान” के खिलाफ कार्रवाई में अड़ंगा डाल रहे हैं नामचीन जनप्रतिनिधि- सूत्र

पूरे कोल्हान में नशा खुरानी के जाल में फंस चुके युवा और शहरवासियों के खिलाफ कोल्हान कमिश्नर ने डीआईजी के साथ साथ तीनों जिले के पुलिस अधीक्षकों को लेकर एक बैठक 7 सितंबर को सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर में आयोजित की थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के सबसे ज्यादा प्रभाव में आ चुके थानों के थानेदार कानून का कड़ाई से पालन करवाने के लिए हरकत में भी आते देखे गए और सीधी कार्रवाई करते हुए कई ड्रग्स पेडलर को हिरासत में भी ले लिया है; लेकिन पक्के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि तमाम नशा खुरानी में लिप्त लोगों को कई नामचीन जनप्रतिनिधि छुड़ाने की कवायद में लग गए हैं। कई जनप्रतिनिधियों ने तो थानेदार को सस्पेंड कराने की धमकी भी दे डाली है वही जानकारी मिल रही है की थानेदार ने किसी भी तरह से पैरविकारों की बात सुनने से साफ मना कर दिया है। आब पैरवी जिले के सबसे ऊंचे पुलिस पदाधिकारियों तक की जा रही है। अक्सर देखा गया है कि इस तरह के मामलों में पुलिस पर दबाव बनाकर पूरे मामले पर लीपापोती कर दी जाती है लेकिन इस बार कोल्हान कमिश्नर ने अन्य देशों की तरह कड़ाई से पुलिसिया कार्रवाई करने की हिदायत दी थी अब देखना है की पुलिस धंधेबाज के हाथों की कठपुतली बनेगी या उड़ते कोल्हान पर अपनी दबीश बना पाएगी।

Advertisement

Related posts

KANDRA कांड्रा में धराया 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब; झारखंड मुक्ति मोर्चा के झंडे को लगाकर कार से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी

jharkhandpratidin

GAMHARIA गम्हरिया की सबसे ज्यादा उपभोक्ताओं वाली के पी इंडेन गैस एजेंसी ने पर्यावरण दिवस के मौके पर लगाए 100 पौधे; कंपनी के अमित पांडे ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की की अपील

jharkhandpratidin

Dhanbad : धर में लगी भीषण आग ग्रामीणों के मद्द से आग पर पाया गया काबू

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!