Jharkhand Pratidin
अपराधसमाचार

ADITYAPUR आदित्यपुर पुलिस ने पकडे़ अवैध शराब; अवैध खनन कर ले जा रहे बालू से लदे हाईवा को किया जब्त होगा केस

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार की टीम ने अपनी चुस्ती का प्रमाण देते हुए एक ही दिन में दो मामलों में सफलता हासिल की है जहां अहले सुबह अवैध उत्खनन कर ले जा रहे बालू से लदे हाईवा ट्रक संख्या JH01BM0360 को पकड़ा है एवं गम्हरिया अंचलाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा केस करने की कवायद की जा रही है। वही डीएवी मोड़ के पास साइकिल से 80 बोतलें अवैध देसी शराब और 7 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब के जब्त किए हैं।

जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया दो लोग साइकिल में बोरे में भरकर कुछ ले जा रहे थे जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी साइकिल को छोड़ मौके से फरार हो गए जांच के क्रम में पाया गया कि बोरे में अवैध शराब भरा है। पुलिस ने मौके से साइकिल और अवैध शराब की बोरी को जब कर लिया है एवं एक विशेष के द्वारा पुराने नामजद लोगों की छापेमारी शुरू कर चुकी है

Advertisement
Advertisement

Related posts

SARAIKELA स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सूझ बूझ और सहयोग से अंततः सरायकेला के हाजत में मृत हुए मोहन मुर्मू के परिजनों को मुआवजे का पहला किस्त सरायकेला एसडीपीओ IPS हरविंदर सिंह के हाथों दिया गया; शेष मुआवजा राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा देने की चर्चा है।

jharkhandpratidin

KANDRA डुमरा में 72 घंटे का हरि नाम संकीर्तन तृतीय रात्रि एवं जागरण रात्रि का आयोजन; गणेश माहली ने मंदिर मे माथा टेक कर झारखंड प्रदेश के सुख शान्ति एवं मंगल कार्य के लिए किया कामना

jharkhandpratidin

हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत: शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहा था, सैंथल रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा

cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!