आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार की टीम ने अपनी चुस्ती का प्रमाण देते हुए एक ही दिन में दो मामलों में सफलता हासिल की है जहां अहले सुबह अवैध उत्खनन कर ले जा रहे बालू से लदे हाईवा ट्रक संख्या JH01BM0360 को पकड़ा है एवं गम्हरिया अंचलाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा केस करने की कवायद की जा रही है। वही डीएवी मोड़ के पास साइकिल से 80 बोतलें अवैध देसी शराब और 7 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब के जब्त किए हैं।
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया दो लोग साइकिल में बोरे में भरकर कुछ ले जा रहे थे जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी साइकिल को छोड़ मौके से फरार हो गए जांच के क्रम में पाया गया कि बोरे में अवैध शराब भरा है। पुलिस ने मौके से साइकिल और अवैध शराब की बोरी को जब कर लिया है एवं एक विशेष के द्वारा पुराने नामजद लोगों की छापेमारी शुरू कर चुकी है