Jharkhand Pratidin
अपराधगम्हरियाटॉप ख़बर

ADITYAPUR चिराग तले अंधेरा;गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के दरवाजे पर चल रहा है अवैध स्क्रैप टाल

एक ओर जहां सरायकेला जिले में पुलिसिंग अपने नए रूपरेखा तैयार करती हुई देखी जा रही है वहां नित्य नई हत्याएं पुलिस की सुस्ती पर सवालिया निशान उठा रही है। सरायकेला एसपी के कई प्रयासों के बावजूद कोई भी थाना सक्षम पुलिसिंग करने में सफल होता हुआ नहीं देखा जा रहा है। जहां कुछ दिनों पहले हमने देखा कि जिले का सबसे ज्यादा व्यस्ततम थाना आदित्यपुर कई विवादों के घेरे में रहा है आनन-फानन में सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश के द्वारा कड़े कदम उठाकर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों के तबादले भी किए गए लेकिन उसके बावजूद अपराध एवं अपराध करने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास पूरी तरह से विफल होता हुआ देखा जा रहा है नए थाना प्रभारी के आने के बाद हत्या तो नहीं हुई लेकिन सरेशाम गोली चालन की घटना हो चुकी है।वही लगातार अवैध टाल भी थाना क्षेत्र में अपने पैर पसार रहा है। सूत्रों की माने तो यह तमाम स्क्रैप टाल ऐसे लोगों के द्वारा बनाए गए हैं, जिनका पुलिसिया हनक कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है। हालांकि पुलिस की अभी तक कोई भी ऐसी कार्रवाई इन टाल मालिकों पर नहीं देखी गई है। कई खबरिया अखबारों में इसकी सूचना भी लगी लेकिन आदित्यपुर थाना क्षेत्र टाल के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने में अभी तक असफल देखा जा रहा है। गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय से चंद मीटर की दूरी पर मौजूद टाल संचालक पुलिस और प्रशासन को आंख तरेरते देखे जा रहे हैं जहां प्रतिदिन गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के साथ प्रखंड एवं अंचल में कार्य करने वाले मजिस्ट्रेट स्तर के पदाधिकारी का आना जाना है। वहां अवैध स्क्रैप टाल का संचालन तमाम पदाधिकारियों के कार्यशैली पर खुली चुनौती देता नजर आ रहा है।

Advertisement

Related posts

बेकाबू ट्रक पुलिया से नीचे गिरा: ड्राइवर और क्लीनर दोनों हुए घायल, भीलवाड़ा से अजमेर आते हुए हादसा

cradmin

GAMHARIA गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दयनीय,टॉर्च की लाइट से करवाया जा रहा है प्रसव;बिफरे पूर्व पार्षद

jharkhandpratidin

ADITYAPUR आदित्यपुर में ट्रैफिक पुलिस ने बचाई बीच सड़क पर औंधे मुंह गिरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान, देखें VIDEO

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!