गम्हरिया प्रखंड में जगन्नाथपुर पंचायत पूरे चुनाव के दरमियान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जगन्नाथपुर पंचायत से बीते 2 बार से लगातार एक ही मुखिया जीतती आ रही थी, लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार उन्हें इस बार अयोग्य साबित कर दिया गया था। वही उसके बाद से इस सीट पर 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था।जिसमें अचानक एक मोड़ आया और एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया; बचे 2 प्रत्याशियों में सीट को लेकर दावेदारी चरम पर दिखाई दे रही थी। तमाम दावेदारों के बीच मुखिया प्रत्याशी सिमरन सामड पूरे प्रचार के दौरान सबसे कम समर्थकों के साथ प्रचार करती देखी जा रही थी।

उंगलियों की गिनती पर मौजूद समर्थकों के साथ हर एक मतदाताओं तक पहुंचने में सिमरन सामड सफल होती देखी गई और अंततः उन्होंने इस क्षेत्र से अपनी जीत तय कर ली, निकटतम प्रतिद्वंदी से कांटे की टक्कर में लगातार कई राउंड में आगे पीछे होते हुए जीत का सेहरा सिमरन के माथे सजा।

वही जीत की खबर सुनते ही सबसे पहले बधाई देने वालों में दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सनी सिंह थे, जो तमाम दल बल के साथ सरायकेला काशी साहू के मुख्य गेट के बाहर अपने जीते हुए मुखिया प्रत्याशी का इंतजार कर रहे थे और मुखिया प्रत्याशी के आते ही उन्होने मुखिया सिमरन सामड का स्वागत फूलों से किया।

लगातार सिमरन सामड जिंदाबाद के नारे भी मौके पर लगाए गए। गौरतलब है कि सिमरन सामड के पति चंद्रमोहन सामड टाटा स्टील की अनुषंगिक इकाई टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स के परमानेंट एम्पलाई है एवं दुर्गा सोरेन सेना के गम्हरिया प्रखंड के अध्यक्ष भी हैं।

वही मौके पर दुर्गा सोरेन सेना के जिला उपाध्यक्ष राजा टूडू,गुड्डू सिंह,जिला महासचिव मनदीप महाली, रॉबिन हांसदा, सवेरा कुमार,विजय रजक आदित्यपुर आईटी सेल प्रभारी अंकित कुमार वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय मुखी, अजय यादव अमलेंदु कुमार,पिंटू यादव, चंदन शर्मा,दीपक जी,शम्भू जी,चिंता हो उपस्थित थे।