दुर्गा सोरेन सेना के सरायकेला के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह उर्फ सनी सिंह को पुत्री रत्न की प्राप्ति होने के बाद से ही लगातार टीएमएच अस्पताल में बधाई देने वालों का तांता लग चुका है। जैसे ही बिटीया रानी के आगमन सूचना आम हुई लोग धीरे-धीरे टीएमएच अस्पताल पहुंचने लगे और लेबर रूम के बाहर मौजूद सनी सिंह एवं उनके माता-पिता से मिलकर उन्हें बधाइयां देते नजर आने लगे। जहां पहली बार पिता बनने की अनुभूति से प्रफुल्लित सनी सिंह ने बताया कि यह पल उनके लिए बहुत ही खास है; वही सनी सिंह के माता-पिता की खुशियां छुपाए नहीं छुप रही हैं। जमशेदपुर में भरा पूरा परिवार होने के चलते लगातार लोग मिठाइयां और विभिन्न प्रकार की शुभकामनाएं लेकर परिवार वालों के साथ अस्पताल परिसर में ही खुशियां मनाते देखे जा रहे हैं।
Advertisement