Jharkhand Pratidin
गम्हरियाबड़ी ख़बरराजनीतिसमाचार

GAMHARIA गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दयनीय,टॉर्च की लाइट से करवाया जा रहा है प्रसव;बिफरे पूर्व पार्षद

 

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 अंतर्गत आने वाले गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति इतनी बदतर है की बत्ती जाने के बाद यहां दूसरा कोई भी इंतजाम नहीं है.स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने की व्यवस्था है लेकिन अगर बत्ती चली जाए तो प्रसव भी टॉर्च की लाइट से कराया जाता है.यही नहीं बच्चे को जन्म देने वाली महिला को टांके भी मोबाइल या टॉर्च की लाइट से ही करवाया जाता है.जहां एक ओर उक्त अस्पताल का विलय एक बहुत बड़े निजी अस्पताल के साथ करवाने का दावा जिले के सबसे ऊंचे स्तर के पदाधिकारी करते आए हैं.वहां अस्पताल में बिजली की आपातकालीन व्यवस्था नहीं होना सारे दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है. स्थिति ऐसी है की मरीज से लेकर डॉक्टर तक टॉर्च की लाइट पर काम करते देखे जा रहे हैं.पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पूर्व पार्षद सचिन कुमार उर्फ सोनू सिंह को हुई वह मौके पर पहुंचे और स्थिति देखकर बिफर पड़े.स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलते हुए सचिन कुमार उर्फ सोनू सिंह ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA : गम्हरिया प्रखण्ड़ अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहेबगंज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandpratidin

रामगढ़ के कोठीटाड़ में नक्सलियों ने जेसीबी फूंका; पीड़ितों ने लगाई सरकार से सुरक्षा की गुहार।

jharkhandpratidin

KANDRA शक्ति सेनापति प्रकरण: पत्रकारों ने माना राजन है भरोसेमंद

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!