बलियापुर: प्रेम प्रसंग मामले में प्रेमी युवक प्रेम कुमार रवानी को प्रेमिका के परिजनों ने पीट पीटकर हत्या कर दिया।
क्या है मामला
घटना बरमसिया का है युवक प्रेम कुमार रवानी कुसमाटांड़ नीमटांड़ निवासी स्वर्गीय वंशी रवानी के पुत्र था। प्रेमी युवक गांव के ही रंजन रवानी ओर विवेक रवानी के साथ बरमसिया अपने प्रेमिका से मिलने गया था। दोनों युवक को बरमसिया के पास खड़ा कर प्रेमिका से मिलने चला गया। कुछ देर तक युवक नहीं लौटा तो दोनों मित्र फोन किया। फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद मृतक प्रेम कुमार रवानी ने फोन किया कि लड़की का परिजन मुझे पकड़ लिया है। तुम लोग आओ तो दोनों युवकों ने परिजन व गांववालों को खबर दिया। गांव वालों पहुंचा तो शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल से फोन आया की प्रेम कुमार रवानी भर्ती है। परिजन अस्पताल पहुंचा तो देखा कि प्रेम कुमार रवानी मृत अवस्था में पड़े हुए थे। परिजन व गांव वालों ने इसकी लिखित शिकायत बलियापुर थाना में प्रेमिका के भाई कुणाल के खिलाफ किया है।