कालिकापुर पंचायत के निरवर्तमान उप मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने बल्ला छाप चुनाव चिन्ह के साथ पंचायत समिति सदस्य बनने का हुंकार कालिका पुर पंचायत से भर लिया है.
जहां चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा जनसैलाब उनके साथ उमड़ कर खड़ा है.आम लोगों के बीच पूर्व से ही लोकप्रिय प्रदीप अपने विश्वसनीय बातों से भरोसेमंद प्रत्याशी बनते जा रहे हैं.जहां उन्होंने सीधे तौर पर मतदाताओं से भारी से भारी मतों के साथ उन्हें जिताने की अपील की है.जानकारी देते हुए प्रदीप ने बताया कि कालिकापुर पंचायत क्षेत्र के क्रम संख्या तीन पर बल्ला छाप से उन्होंने उम्मीदवारी दाखिल की है.जिस पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कर उन्हें पंचायत समिति सदस्य बनाय जा सकता है.जिससे वे क्षेत्र के साथ साथ तमाम क्षेत्र वासियों का विकास करेंगे.
Advertisement
Advertisement