समाज के सर्वांगीण विकास का नारा बुलंद कर जिला परिषद भाग 12 की प्रत्याशी रश्मि साहू तूफानी जनसंपर्क करती देखी जा रही हैं।
लगातार पहले दिन से ही प्रचार में व्यस्त रश्मि साहू मतदाताओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय बनती जा रही है। चुनाव चिन्ह बिस्कुट से खड़ी रश्मि ने हर एक मतदाताओं से व्यक्तिगत तौर पर मिलने की ठान रखी है, जिसका असर क्षेत्र में देखा जाने लगा है क्रम संख्या 6 से जिला परिषद सदस्य भाग 12 के लिए रश्मि साहू पूरे दल- बल के साथ जनसंपर्क करती देखी गई। हालांकि जनसंपर्क कार्यक्रम के बीच में एक दुर्घटना होने के कारण उनका हाथ भी टूट चुका है लेकिन उसके बावजूद रश्मि ने चुनाव प्रचार लगाता जारी रखा है बिना आराम किए और स्वास्थ्य को ताक पर रखकर मतदाताओं के स्वास्थ्य के ध्यान रखने की कोशिश करती रश्मि साहू ने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र से नाली और सड़क रहेगी अगर वह जीती है तो इस क्षेत्र को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने का प्रयास करेंगी।