Jharkhand Pratidin
गम्हरियाचुनावपंचायतसमाचार

GAMHARIA जगन्नाथपुर पंचायत के मतदाता रचने जा रहे हैं इतिहास; पहली बार मतदाताओं ने प्रत्याशी को खोल कर दिया चुनावी कार्यालय।

 

 

Advertisement

पूरे झारखंड में ऐसा पहली बार हुआ है जब मतदाताओं ने किसी मुखिया प्रत्याशी को कार्यालय उपलब्ध कराया हो। ऐसा गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत क्षेत्र में देखने को मिला जहां जगन्नाथपुर के एक इलाके में महिला मतदाताओं द्वारा मुखिया प्रत्याशी सिमरन सामड पर पूरा विश्वास जताते हुए चुनावी कार्यालय खोल कर दिया गया है।

मतदाताओं का स्वागत माला पहनाकर करती जगन्नाथपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सिमरन सामड

ज्यादातर मामलों में प्रत्याशी भिन्न-भिन्न जगहों पर चुनावी कार्यालय खोलते नजर आते हैं लेकिन यह अपने आप में पहला मामला है जहां मतदाताओं ने अपना विश्वास चुनाव से पहले ही प्रत्याशी के प्रति दिखाने का प्रयास किया है। पुरे कार्यक्रम में मुखिया प्रत्याशी खुशी से लबरेज दिखी, यही नहीं क्षेत्र में मौजूद पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या -8 प्रत्याशी वीना सिन्हा और पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या-7 से शोभा देवी का भी समर्थन अभी से सेब छाप के साथ लड़ रही मुखिया प्रत्याशी सिमरन सामड के साथ दिखा जहां तमाम जनप्रतिनिधियों ने सिमरन का स्वागत फूलों की माला पहना कर किया जिस के प्रत्युत्तर में सिमरन ने भी तमाम प्रत्याशियों का स्वागत अपने हाथों से माला पहना कर किया। जानकारी देते हुए सिमरन ने खुले मंच से वादा किया कि अगर वह जीतेंगी तो इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास इसी कार्यालय से करेंगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA विद्युत GM श्रवण कुमार ने सरायकेला प्रमंडल को दीया 22 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य; कहा कड़ाई से हो वसूली

jharkhandpratidin

GAMHARIA बोलायडीह में निजी विद्यालय की खिड़कियों को उपद्रवियों ने तोड़ा, पत्थर से मारकर किया गया है हमला, पुलिस को की गई है शिकायत

jharkhandpratidin

GAMHARIA गम्हरिया की सबसे ज्यादा उपभोक्ताओं वाली के पी इंडेन गैस एजेंसी ने पर्यावरण दिवस के मौके पर लगाए 100 पौधे; कंपनी के अमित पांडे ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की की अपील

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!