पूरे झारखंड में ऐसा पहली बार हुआ है जब मतदाताओं ने किसी मुखिया प्रत्याशी को कार्यालय उपलब्ध कराया हो। ऐसा गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत क्षेत्र में देखने को मिला जहां जगन्नाथपुर के एक इलाके में महिला मतदाताओं द्वारा मुखिया प्रत्याशी सिमरन सामड पर पूरा विश्वास जताते हुए चुनावी कार्यालय खोल कर दिया गया है।

ज्यादातर मामलों में प्रत्याशी भिन्न-भिन्न जगहों पर चुनावी कार्यालय खोलते नजर आते हैं लेकिन यह अपने आप में पहला मामला है जहां मतदाताओं ने अपना विश्वास चुनाव से पहले ही प्रत्याशी के प्रति दिखाने का प्रयास किया है। पुरे कार्यक्रम में मुखिया प्रत्याशी खुशी से लबरेज दिखी, यही नहीं क्षेत्र में मौजूद पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या -8 प्रत्याशी वीना सिन्हा और पंचायत समिति सदस्य भाग संख्या-7 से शोभा देवी का भी समर्थन अभी से सेब छाप के साथ लड़ रही मुखिया प्रत्याशी सिमरन सामड के साथ दिखा जहां तमाम जनप्रतिनिधियों ने सिमरन का स्वागत फूलों की माला पहना कर किया जिस के प्रत्युत्तर में सिमरन ने भी तमाम प्रत्याशियों का स्वागत अपने हाथों से माला पहना कर किया। जानकारी देते हुए सिमरन ने खुले मंच से वादा किया कि अगर वह जीतेंगी तो इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास इसी कार्यालय से करेंगी।