Jharkhand Pratidin
गम्हरियाचुनावप्रदेशराजनीति

GAMHARIA त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पोस्टर वॉर हुआ शुरू, किसी जगह प्रत्याशियों के पोस्टर पर कालिख पोती गई तो कहीं बिना परमिशन के ही दबंग छवि के वार्ड सदस्यों ने लगवाए बैनर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन नजदीक आते-आते गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है आपको बता दें गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाली मुखिया पद के लिए सबसे ज्यादा चर्चित सीट जगन्नाथपुर की मुखिया प्रत्याशी सिमरन सामड के शिवनारायणपुर में लगे पोस्टर पर किसी उपद्रवी द्वारा कालिख पोत दी गई है एवं पोस्टर को आधा फाड़ भी दिया गया है।

यही नहीं जिला परिषद प्रत्याशी भाग 12 से जिला परिषद प्रत्याशी विद्या मनी देवी और रश्मि साहू के पोस्टर पर भी प्रत्याशी के चेहरे पर लाल रंग फेक कर चेहरे को छुपाने का प्रयास किया गया है; वहीं क्षेत्र में मौजूद पंचायत समिति सदस्य संख्या आठ के सूरज बोदरा के चेहरे पर काले निशान बना दिए गए हैं अब यह पूरा मामला आचार संहिता के अधीन बनता देखा जा रहा है प्रत्याशी अब इस मामले को तूल देने में लगे हुए हैं। वही छोटा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 के वार्ड सदस्य पद के लिए दबंग प्रत्याशी माला दास ले अपने प्रचार के लिए बैनर का उपयोग किया है आपको बता दे आदर्श आचार संहिता के तहत वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को बैनर का उपयोग करने की पूर्णतः मनाही है अन्यथा वह अपने निर्वाचन पदाधिकारी से किसी प्रकार का आदेश पारित करवा ले, अब यह पूरा मामला मतदाताओं के बीच काफी चर्चा में बनता जा रहा है विरोधी प्रत्याशी मामले को तूल देने में लगे हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बेकाबू ट्रक पुलिया से नीचे गिरा: ड्राइवर और क्लीनर दोनों हुए घायल, भीलवाड़ा से अजमेर आते हुए हादसा

cradmin

BAGBEDA बागबेड़ा निर्वाचन क्षेत्र 8 से संगीता सिंह ने मोर्चा संभाला, दुर्गा सोरेन सेना के प्रकाश का मिला साथ

jharkhandpratidin

GAMHARIA कालिकापुर पंचायत के समिति सदस्य प्रत्याशी प्रदीप के साथ उमड़ा जनसैलाब;बल्ला छाप से जीतेंगे चुनावी मैदान

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!