सरायकेला जिला परिषद के सबसे चर्चित सीट भाग संख्या 12 कि प्रत्याशी गायत्री देवी के चुनावी कार्यालय में एक अलग माहौल देखने को मिला जहां लगातार एक के बाद एक चुनावी कार्यालय खुल रहे हैं और तमाम चुनावी कार्यालयों में प्रत्याशी फीता काटकर उदघाटन करते हैं।
वही यह पहला कार्यालय था जहां उदघाटन मतदाताओं के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। उदघाटन कार्यक्रम से ठीक पहले ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन करवाए गए ताकि चुनाव प्रचार और जनसंपर्क बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।

वही गायत्री देवी ने तमाम महिला मतदाताओं को सबके सामने सम्मानित भी किया। अपनी बातों को रखते हुए प्रत्याशी के समाजसेवी पति मनोज सिंह जोश पूर्ण भाषण देते देखे गए। जहां उन्होंने खुले मंच से चार बांस चौबीस गज जैसे कविताएं पढ़कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वही उन्होंने अपने भाषण के द्वारा स्पष्ट कर दिया कि हमारी जीत तय है सिर्फ हमें थोड़ी सी और मेहनत की आवश्यकता है।