त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 4 प्रखंडों के अधीन आने वाले पंचायतों के मतदान संपूर्ण हो गए सभी मतदान पदाधिकारी मतपेटियों को लेकर चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे। भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप में सभी मत पेटियां मतदान पदाधिकारियों के कंधे पर टंगे दिखी। अब आगामी 17 को पेटी से निकलने वाले मतदान पत्र से खुलेगी जीतने वाले प्रत्याशियों की किस्मत।