पंचायत चुनाव जब से निकट आ रहा है अलग-अलग क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपने जनसंपर्क को बढ़ा दिया है।
जहां बागबेड़ा निर्वाचन क्षेत्र के संख्या 8 से संगीता सिंह अपने समाजसेवी पति अनिल सिंह के साथ लगातार जनसंपर्क करती देखी गई। वहीं जनसंपर्क के दौरान झारखंड की बहुचर्चित समाज सेवी संस्था दुर्गा सोरेन सेना के जिला सचिव प्रकाश बजाज भी अपने पूरे दल बल के साथ संगीता सिंह के चुनाव में समर्थन देते नजर आ रहे हैं। मौके से चुनावी वादे करते अनिल सिंह ने बताया कि बीते 12 साल से बागबेड़ा में पानी की समस्या सबसे ज्यादा है जिसे समाप्त करना उनकी प्राथमिकता है। जिसके लिए वे अपने मेनिफेस्टो में लिखित रूप से वादा कर चुके हैं वही प्रत्याशी संगीता सिंह ने कहा है कि दूसरों को कई बार मौका देकर देख लिया गया है एक बार हमें भी मौका दे कर देखें।
Advertisement