त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद गम्हरिया के बोलाईडीह में मौसम के बढ़ते पारे के साथ राजनीतिक बुखार और भी गर्म होता जा रहा है। जहां आज पंचायत समिति सदस्य के लिए जगन्नाथपुर पंचायत की आरती देवी ने अपने चुनाव चिन्ह अलमारी छाप के लिए एक चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया है।
पंचायती क्षेत्र होने के चलते आसपास के तमाम ग्रामीण उदघाटन समारोह में पहुंचे। वहीं जनसंपर्क के दौरान आरती देवी दोनों हाथ जोड़कर कई मुद्दों पर लोगों से बातें करती देखी गई। जिनके विचारों से मतदाताओं में काफी ज्यादा सहमति और संतोष देखा जा रहा है। वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर आरती ने बताया किया पंचायती क्षेत्र से पहले मेरा पारिवारिक क्षेत्र है यहां के रहने वाले लोग मेरे परिवार की तरह हैं और इन्होंने ही मुझे अपना प्रत्याशी बनाया है और मैं उनके विश्वास को हारने नहीं दूंगी और अगर मैं जीत गई तो पूरे क्षेत्र का विकास क्रांतिकारी तौर पर करूंगी। वही पंचायत चुनाव में सबसे चर्चित जगन्नाथपुर पंचायत के लिए सेब छाप से मुखिया पद की दावेदार सिमरन सामड ने भी अपने कार्यालय का उदघाटन किया है और स्पष्ट रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि अगर उनकी जीत होती है तो वे ग्राम सभा के द्वारा पारित नियमों का पालन करेंगी और ग्राम सभा को उसका सही सम्मान दिलाएंगी।