सरायकेला जिले के राजनगर और चौका थाना के थानेदारों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक मिसाल पेश की है 24 घंटे के भीतर ही चोरी के आयरन पिलेट्स को बरामद करके दिखाया है। राजनगर थाने में बीते 5 मई को बड़बिल के मेडि केरियर ट्रांसपोर्ट के द्वारा एक लिखित शिकायत मिली थी की रुंगटा चलियामा स्थित रुंगटा माइन्स से करीब 41.80 टन आयरन प्लेट्स ट्रक में लोड कराया गया था लेकिन ड्राइवर के द्वारा उसे किसी अन्यत्र स्थान पर चोरी से बेच दिया गया है; प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर एक अभियान चलाया और चौका पुलिस थाना प्रभारी धर्मराज कुमार के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर चौक थाना क्षेत्र के कोहिनूर स्टील से उक्त आयरन पिलेट्स को बरामद किया है। जानकारी देते हुए राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया की ट्रक चालक राजशेखर सुकदुलारी से पूछताछ के क्रम में पाया गया की शिकायत सही है थोड़ी सी कड़ाई करने पर वह टूटने लगा और उसने कबूल किया कि यह पूरा कारनामा उसके द्वारा किया गया है तथा निशानदेही के आधार पर चौका का स्थित कोहिनूर स्टील से पूरे आयरन पिलेट्स की बरामदगी की गई है। फिलहाल ट्रक चालक राजशेखर सुख दुलारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूरे अभियान में मुख्य रूप से राजनगर थाना के सब इंस्पेक्टर छोटू कुमार एवं राजनगर थाना और चौका थाना के सशस्त्र बलों की मौजूदगी रही।