Jharkhand Pratidin
राजनीतिसमाचार

KANDRA कांड्रा में धराया 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब; झारखंड मुक्ति मोर्चा के झंडे को लगाकर कार से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी

कांड्रा में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के झंडे को लगाकर कार से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया की वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि कांड्रा थाना क्षेत्र से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी होने वाली है। जिसके तहत अभियान चलाते हुए लगातार छापामारी की जा रही थी, जिसके दरमियान गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से वाहन चेकिंग के दौरान इग्निस गाड़ी संख्या JH05 BZ6850 से 70 बोतले अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है, साथ ही शराब तस्कर चिलगु निवासी अर्जुन मंडल को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि तस्कर के कार पर झामुमो का झंडा लगा है और लगातार कई मीडिया हाउस इस तरह की खबरें अपने चैनलों पर चला रही हैं जिस पर सरकारी कर्मचारी से लेकर कई अनजान लोग झामुमो का झंडा अपनी गाड़ी पर लगाकर काला शीशा चढ़ाकर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करते हुए खुलेआम सरायकेला जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं फिर भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।वहीं इस मामले में कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने कैमरे के माध्यम से अवैध कामों में लिप्त लोगों को चेतावनी दी है इस तरह के अवैध धंधों में लिप्त लोग आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा इस तरह के काम में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA पारंपरिक स्थानीय लोगों के बीच अपनी पैठ मजबूत करता दुर्गा सोरेन सेना का सरायकेला संगठन।

jharkhandpratidin

GAMHARIA आदित्यपुर पुलिस ने लगाई सड़क पर क्लास, ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों को पकड़वाया कान, दिलवाई हेलमेट पहनने की शपथ

jharkhandpratidin

SARAIKELA सरायकेला ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रिंक एन ड्राइव जांच अभियान, 3 लोग हुए गिरफ्तार, 2 दुपहिया वाहन हुए जप्त 2 लाइसेंस होंगे निरस्त

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!