गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत होने वाले पंचायत चुनाव में कई मुखिया पद की सीट चर्चा में है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित सीट रपचा पंचायत होता जा रहा है।
जहां निरवर्तमान मुखिया सुकमति मार्डी के खिलाफ पप्पू बेसरा नाम के प्रत्याशी ने अपनी ताल ठोक दी है। रापचा पंचायत गम्हरिया प्रखंड के शहर से सटे पंचायतों में से एक है। जिसकी सीट अब काफी ज्यादा चर्चा में है कारण यह है कि इस सीट से निर्वतमान मुखिया ने तो पहले ही अपने पूर्व समर्थकों का हवाला देते हुए नामांकन कर दिया है लेकिन नामांकन के पांचवे दिन युवाओं के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले पप्पू बेसरा ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है जिसे गम्हरिया के निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने हाथों-हाथ स्वीकार भी कर लिया है पहली बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी होने के बावजूद एक बड़े राजनीतिज्ञ की तरह जानकारी देते हुए पप्पू बेसरा ने बताया कि हमारे पंचायत क्षेत्र से निरवर्तमान मुखिया के 7 साल के कार्यकाल से पंचायत के लोगों को संतुष्टि नहीं मिल रही है और गांव के लोगों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए मुझे उन्होंने अपना प्रत्याशी बनाया है।