आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 17 में आपसी विवाद में राजेश कुमार नामक युवक को पड़ोस के ही कुछ युवकों द्वारा हथौड़ी से सर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है, इसके बाद युवक का गंभीर अवस्था में तमोलिया के ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज चल रहा है।मारपीट की घटना में घायल राजेश कुमार के परिजन न्याय की गुहार लेकर विगत 2 दिनों से आदित्यपुर थाना पहुंच रहे हैं ,लेकिन परिजनों द्वारा उचित कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं किए जाने की बात कही जा रही है, घायल अवस्था में ईलाजरत राजेश कुमार के पिता ने बताया कि, पड़ोस में रहने वाले बांके बिहारी और उनके बेटों द्वारा अक्सर इन्हें प्रताड़ित किया जाता था, जिसका विरोध करने पर बांके बिहारी ने अपने बेटों के साथ मिलकर उनके पुत्र पर हमला कर दिया और हथौड़ी से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है, घायल युवक के परिजन बुधवार को एक बार फिर आदित्यपुर थाना पहुंचे और सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।