Jharkhand Pratidin
समाचार

ADITYAPUR आदित्यपुर में केजीएफ फिल्म अंदाज में हथौड़ी से मार युवक को किया घायल ,टीएमएच में चल रहा इलाज, परिजन लगा रहे न्याय की गुहार

 

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 17 में आपसी विवाद में राजेश कुमार नामक युवक को पड़ोस के ही कुछ युवकों द्वारा हथौड़ी से सर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है, इसके बाद युवक का गंभीर अवस्था में तमोलिया के ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज चल रहा है।मारपीट की घटना में घायल राजेश कुमार के परिजन न्याय की गुहार लेकर विगत 2 दिनों से आदित्यपुर थाना पहुंच रहे हैं ,लेकिन परिजनों द्वारा उचित कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं किए जाने की बात कही जा रही है, घायल अवस्था में ईलाजरत राजेश कुमार के पिता ने बताया कि, पड़ोस में रहने वाले बांके बिहारी और उनके बेटों द्वारा अक्सर इन्हें प्रताड़ित किया जाता था, जिसका विरोध करने पर बांके बिहारी ने अपने बेटों के साथ मिलकर उनके पुत्र पर हमला कर दिया और हथौड़ी से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है, घायल युवक के परिजन बुधवार को एक बार फिर आदित्यपुर थाना पहुंचे और सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कंधे पर प्रत्याशियों की किस्मत, मतदान पेटी लेकर 4 प्रखंडों के मतदान पदाधिकारी पहुंचे चांडिल पॉलिटेक्निक।

jharkhandpratidin

SERAIKELA सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सरकारी कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष को नहीं मिली जगह वापस लौटे डॉ.शुभेंदु

jharkhandpratidin

KANDRA डुमरा में 72 घंटे का हरि नाम संकीर्तन तृतीय रात्रि एवं जागरण रात्रि का आयोजन; गणेश माहली ने मंदिर मे माथा टेक कर झारखंड प्रदेश के सुख शान्ति एवं मंगल कार्य के लिए किया कामना

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!