सरायकेला जिले के गम्हरिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले लाल बिल्डिंग चौराहे पर रामनवमी के अगले दिन निकाली गई शोभायात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र भर में कई शिविर लगाए गए जहां जिले के गम्हरिया एवं आसपास के रहने वाले हजारों लोगों ने शिविर में द्वारा बांटे जा रहे हैं चने और शरबत का जमकर लुत्फ उठाया एवं अत्यधिक गर्मी से राहत कीी सांस ली।
पूरे क्षेत्र में देखने वाली बात यह रही कि तमाम शिविरों पर समाज सूचक बैनर लगे थे। हर एक शिविर अपने एक विशेष समाज का प्रचार कर लोगों की सेवा करने में लगा था लेकिन इसी बीच दुर्गा सोरेन सेना के सरायकेला संगठन ने क्षेत्र का सबसे बड़ा शिविर लगाकर आम लोगों के बीच सर्वजन सुखाय और सर्वजन हिताय वाली बात को सिद्ध कर दिया या है।
दुर्गा सोरेन सेना के शिविर की व्यवस्था से प्रभावित होकर शिविर का उदघाटन सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने फीता काटकर किया दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सनी सिंह एवं गुड्डू सिंह के द्वारा उन्हें तिलक लगाकर भगवा पगड़ी और भगवा अंग वस्त्र दिया गया और शक्ति का प्रतीक तलवार भेंट स्वरूप दी गई। जानकारी देते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि शिविर में आने वाले करतब बाज़ और उनके करतब को देखने वाले लोग किसी भी समाज किसी भी वर्ण के हो सकते हैं और ऐसे में दुर्गा सोरेन सेना को सभी लोगों का साथ मिल रहा है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजा टुडू, मलकीत सिंह, जिला महासचिव रॉबिन हांसदा, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन सामड, जिला आईटी सेल प्रभारी गौरव रजक आदित्यपुर आईटी सेल प्रभारी अंकित कुमार वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश सिंह ,छोटू, बिट्टू ,सनी के साथ उद्घोषक शशि शर्मा मौजूद रहे।