Jharkhand Pratidin
बड़ी ख़बरराजनीतिसमाचार

GAMHARIA “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की राह पर चला दुर्गा सोरेन सेना का सरायकेला संगठन”

सरायकेला जिले के गम्हरिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले लाल बिल्डिंग चौराहे पर रामनवमी के अगले दिन निकाली गई शोभायात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र भर में कई शिविर लगाए गए जहां जिले के गम्हरिया एवं आसपास के रहने वाले हजारों लोगों ने शिविर में द्वारा बांटे जा रहे हैं चने और शरबत का जमकर लुत्फ उठाया एवं अत्यधिक गर्मी से राहत कीी सांस ली।

पूरे क्षेत्र में देखने वाली बात यह रही कि तमाम शिविरों पर समाज सूचक बैनर लगे थे। हर एक शिविर अपने एक विशेष समाज का प्रचार कर लोगों की सेवा करने में लगा था लेकिन इसी बीच दुर्गा सोरेन सेना के सरायकेला संगठन ने क्षेत्र का सबसे बड़ा शिविर लगाकर आम लोगों के बीच सर्वजन सुखाय और सर्वजन हिताय वाली बात को सिद्ध कर दिया या है।

Advertisement

दुर्गा सोरेन सेना के शिविर की व्यवस्था से प्रभावित होकर शिविर का उदघाटन सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने फीता काटकर किया दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सनी सिंह एवं गुड्डू सिंह के द्वारा उन्हें तिलक लगाकर भगवा पगड़ी और भगवा अंग वस्त्र दिया गया और शक्ति का प्रतीक तलवार भेंट स्वरूप दी गई। जानकारी देते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि शिविर में आने वाले करतब बाज़ और उनके करतब को देखने वाले लोग किसी भी समाज किसी भी वर्ण के हो सकते हैं और ऐसे में दुर्गा सोरेन सेना को सभी लोगों का साथ मिल रहा है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजा टुडू, मलकीत सिंह, जिला महासचिव रॉबिन हांसदा, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन सामड, जिला आईटी सेल प्रभारी गौरव रजक आदित्यपुर आईटी सेल प्रभारी अंकित कुमार वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश सिंह ,छोटू, बिट्टू ,सनी के साथ उद्घोषक शशि शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

GAMHARIA सनी सिंह ने होटल का किया उदघाटन; संचालक ने बताया डेली मजदूरी करने वाले मजदूरों को सबसे कम कीमत पर खिलाएंगे भोजन

jharkhandpratidin

“संविधान में रखो आस्था, मत चुनो गलत रास्ता” के नारे के साथ सरायकेला जिले में जिला विधिक सेवा ने निकाली प्रभातफेरी

jharkhandpratidin

Gamharia : गम्हरिया के बेसिक स्कूल के निकट हरिजन बस्ती में याद किए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

jharkhandpratidin

Leave a Comment

error: Content is protected !!