सरायकेला जिले का दुर्गा सोरेन सेना संगठन पारंपरिक स्थानीय लोगों के बीच अपनी पैठ बहुत ही मजबूत करता देखा जा रहा है, चैत्र नवरात्र के महा सप्तमी के अवसर पर श्री श्री दुर्गा बासंती मंदिर पूजा कमेटी बजरंग दल जगन्नाथपुर के द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उदघाटन दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं को लेकर एक साथ किया। मौके पर सबसे गौर करने वाली बात यह रही कि परंपराओं का पालन करते हुए उक्त कमेटी के लोगों ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ पीले अंग वस्त्र से दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया एवं स्वागत स्थल से लेकर उद्घाटन स्थल तक दर्जनों लोग सन्नी सिंह एवं गुड्डू सिंह के साथ पैदल चलते देखे गए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष नीरज केसरी ने बताया सन 2006 से लगातार दुर्गा बासंती पूजा, जगन्नाथपुर में आयोजित हो रही है क्योंकि यहां के लोग परंपरागत चीज़ों पर विश्वास करते हैं अतः आधुनिक जरूरतों के लिए उन्हें किसी का साथ आवश्यक होता है। जिन जरूरतों को दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष ने हर संभव प्रयास कर पूरा किया है वहीं कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह ने बताया कि उदघाटन कार्यक्रम कोई बहुत महत्वपूर्ण बात नहीं है बल्कि वह अपनों के बीच आए हैं; अतः उन्हें अपनों के हर जरूरतों को पूरा करना दुर्गा सोरेन सेना का पहला लक्ष्य है। वही कार्यक्रम में आए गुड्डू सिंह ने बताया कि दुर्गा सोरेन सेना हर पल ग्रामीणों के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा कमेटी के लक्खीकांत तंतुबाई, वीरेंद्र, मुकेश प्रमाणित, नीरज केसरी, बुटका, लालू, गणेश, अनिल, प्रकाश, विशाल, गोविंद, सदगुरु, देवू, उत्तम, शिबू, बादल और बलराम उपस्थित रहे।